SHIVPURI NEWS - शहर काजी का फतवा, दिलशाद के परिवार पर लगाया सामाजिक प्रतिबंध, पढ़िए खबर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। कोतवाली थाना अंतर्गत विवेकानंद कॉलोनी क्षेत्र में एक मासूम छात्रा से छेड़छाड़ करने के मामले में गुरुवार को शहर काजी वलीउद्दीन सिद्दीकी ने दिलशाद पुत्र बाबू खान निवासी फिजीकल रोड द्वारा किए गए कृत्य की पूरे मुस्लिम समाज की तरफ से घोर निंदा की है।

उनका कहना है कि आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की पैरवी की है। उनका कहना है कि अपराध करने वाला किसी भी जाति का हो उसे किसी भी समाज को स्वीकार नहीं करना चाहिए। इस मामले की हम कड़ी आलोचना करते हैं, साथ ही हम पुलिस अधीक्षक से यह अपील करते हैं, समाज की बहन बेटियों पर बुरी निगाह डालने वालों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए, जिससे कोई भी अपराधी इस तरह के अपराध करने से डरे।

शहर काजी के अनुसार अपराधी सिर्फ अपराधी होता है उसका कोई धर्म नहीं होता। मुस्लिम समाज उक्त आरोपी के पूरे परिवार का सामाजिक बहिष्कार करता है। शिवपुरी में कोई भी मुस्लिम परिवार इस अपराधी के परिवार को अपने यहां किसी भी प्रकार के कार्यक्रमों में नहीं बुलाएगा, न ही कोई व्यवहार रखेगा।