शिवपुरी। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) शिवपुरी में सुजुकी मोटर्स गुजरात द्वारा 13 फरवरी को प्रातः 10 बजे से कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा। इस कैम्पस प्लेसमेंट में पुरुष उम्मीदवार ही भाग ले सकते है।
प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवपुरी ने बताया कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शिवपुरी में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 18 से 24 वर्षीय आयु के आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में वर्ष 2017 से 2024 तक के 50 प्रतिशत अंको के साथ आईटीआई उत्तीर्ण तथा 40 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं उर्त्तीण आवेदक भाग ले सकते है। प्रारंभिक वेतनमान 24550 सीटीसी तथा इन हैंड सैलरी 17051 सहित अन्य सुविधाएं दी जाएगी।
प्लेसमेंट ड्राइव में फिटर, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एण्ड हाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई (ऑटोमोबाइल), ट्रेक्टर मैकेनिक, एमएमवी, वायरमेन, शीट मेटर वकर्स और पेंटर जनरल के शासकीय/प्राइवेट आईटीआई से उत्तीर्ण छात्र भाग ले सकते है।
आवेदन के लिए बायोडाटा, दसवीं एवं आईटीआई की अंकसूची, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ में लाना अनिवार्य है।