शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय की हैं जहां आज एक युवक शिकायत लेकर पहुंचा कि आईएस के अमृत तालाब का निर्माण कार्य की जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई थी,जिसका मैंने बहुत अच्छे से कार्य किया कार्य की राशि सरकारी की जो दी थी वह पूरी राशि इस तालाब में लग चुकी हैं, वहीं तालाब का थोड़ा सा कार्य ही रह गया हैं जो कि राशि आने पर कर दिया जायेगा। वहीं इस तालाब मेरे 12 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं और ठेकेदार भी काम छोड़कर भाग गया हैं,वहीं अब कुछ लोग मुझसे कमीशन मांग रहे हैं अब मैं उनको कमीशन कहां से दूं।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम खरवाया, पोहरी के रहने वाले हरिशंकर धाकड़ ने बताया कि ग्राम पंचायत खरवाया के अमृत सरोवर तालाब का कार्य सब इंजीनियर वृजेश चिरौलिया और मुकेश एई दोनों ने ही मुझे अमृत सरोवर तालाब का कार्य मुझे सौंपा गया था। इस तालाब मैं का कार्य पूर्ण होने को हैं इस तालाब में मैंने 25 से 26 लाख रुपये लगा दिये तथा इस तालाब का अभी मात्र 14 लाख 62 हजार रुपये का पेमेंट हुआ हैं।
तथा इस लोगों को मैंने कहा था कि मस्टर्ड डाल दो,लेकिन इस लोगों ने मेरी नहीं सुनी,तालाब अधूरा पड़ा हैं,3 वर्ष तालाब को हो गये। मेरा बाउच पेमेंट नहीं हुआ हैं। मैंने सिंधिया जी को आवेदन दिया था तो उनके कहने पर ढाई लाख का पेमेंट हुआ था यह लोग मुझसे उसका कमीशन मांग रहे हैं, अब मैं उन्हें पेमेंट क्यों दूं। तालाब की पिचिंग रही है तालाब का 36 लाख रुपये पेमेंट रह गया हैं। तथा मुझसे बृजेश और मुकेश कमीशन मांग रहे हैं मुझे परेशान कर रहे हैं इस तालाब में कम से कम मेरा तो पेमेंट आ जाये। जो मैंने अपने घर से लगाया हैं।