शिवपुरी। शिवपुरी के जल मंदिर में 19 फरवरी से 15 दिनो का एक्यूप्रेशर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन एक्यूप्रेशर संस्थान शिवपुरी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर की सबसे खास बात यह है कि इस शिविर में मरीजो का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है वही इसमें एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति और योगा की भी ट्रेनिंग दी जाऐगी।
संस्था के सदस्य पंकज गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि यह थेरेपी दुनियाभर में इस्तेमाल की जाती है। इस पारंपरिक उपचार को आयुर्वेद में भी काफी महत्वपूर्ण माना गया है। जिन लोगों को दर्द, तनाव आदि की समस्या होती है, उनके लिए एक्यूप्रेशर इलाज किसी जादू से कम नहीं है।
इस शिविर में लगभग बीमारियो का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा,इस शिविर में प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और शाम 3 बजे से 6 बजे तक मरीजों का उपचार Acupressure Shodh Prashikshan Evam Upchar Sansthan, Branch- Civil Lines, Allahabad के विशेषज्ञों के द्वारा किया जाऐगा। वही शिविर में सुबह 7:30 बजे से 9:00 बजे तक प्रशिक्षण दोपहर 4:00 बजे से 5:30 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाऐगा।
Mob.9425489324-9670849443