शिवपुरी। शिवपुरी तहसील में आने वाले गांव खरईभाट के लाल शहीद अमर शर्मा की विधवा पत्नी और मॉ ने आज कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में अपना आवेदन दिया है। इस आवेदन में सरकार को अपना किया गया वादा याद दिलाया है,सरकार अपने किए गए दोनों वादे भूल गई है। शहीद की मॉ का कहना है कि सरकार ने वादाखिलाफी की है।
शिवपुरी जनपद की सीमा में आने वाले गांव खरई खौरघार की खरईभाट के रहने वाले आर्मी के जवान अमर शर्मा की लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में माइनस 30 डिग्री में ड्यूटी करते समय सडनली मौत 26 अक्टूबर 2022 को हो गई थी,जवान की हार्ट फैल हो गया था।
शिवपुरी के गांव खरईभाट मे जिस स्थान पर अमर शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया था उस स्थान पर 3 बीघा में स्मारक निर्माण करने का ऐलान किया गया था,लेकिन आज लगभग 2 वर्ष बाद भी स्मारक निर्माण नहीं किया जा सका है। इस स्मारक की मांग लेकर शहीद की विधवा पत्नि प्रीति शर्मा ने कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी से स्मारक के निर्माण की मांग की।
शहीद की विधवा ने बताया कि वह इस स्मारक के मामले को लेकर आज 2 साल में तीसरी बार आई है,जब पति का अंतिम संस्कार हुआ था उस समय इस स्मारक को बनाने की घोषणा की गई थी। शहीद के पत्नी ने बताया कि उस समय ज्योतिरादित्य सिंधिया भी घर आए थे पूरी मदद का आश्वासन देकर गए थे लेकिन कोई काम नहीं हुआ है। मप्र सरकार को कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ है।
अमर शर्मा के ताऊ के बेटे पवन शर्मा भी आर्मी में था। जिसकी 9 साल पहले मौत हो गई थी। 2 वर्ष बाद ही अमर सेना में भर्ती हो गया। इस मामले से यह सिद्ध होता है कि प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में कितनी आम लोगो की सुनवाई होती है। जब देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले लाल के परिवार को भी कलेक्टर की चौखट पर बार बार दस्तक देनी पड़ रही है।
शासकीय नौकरी का वादा भी अधूरा
प्रीति शर्मा ने मध्य प्रदेश सरकार पर भी वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने शासकीय नौकरी और अन्य सहायता देने का वादा किया था। लेकिन अब तक कोई वादा पूरा नहीं हुआ है।
शहीद की पत्नी का कहना है कि उनके पति ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। ऐसे में प्रशासन को स्मारक निर्माण की पहल करनी चाहिए। साथ ही सरकार को भी अपने वादे पूरे करने चाहिए।