SHIVPURI NEWS - 6 बच्चो की मॉ अपने आशिक के साथ फरार, पति को दिया चकमा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय से मिल रही हैं जहां आज एक 6 बच्चों का बाप शिकायत लेकर पहुंचा,उसने बताया कि मेरी पत्नी आज से 5 साल पहले घर से किसी दूसरे के साथ फरार हो गई। आज 5 साल होने को है उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका है,युवक ने बताया कि मैंने इसकी शिकायत थाना करैरा में तभी कर दी थी।

जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम ठकुरई थाना करैरा के रहने वाले बल्लू पाल पुत्र फेरम पाल उम्र 45 ने बताया कि 28 जून 2021 को करीबन शाम 5 बजे की बात हैं मैं दिल्ली में रिक्शा चलाता हूं,तभी मेरे पास एक फोन आया कि तुम्हारे बच्चे की तबीयत खराब हैं। तुम घर आ जाओ उसके बाद मैं घर पहुंचा,फिर मुझे पता चला मेरी पत्नी बच्ची को डॉक्टर के पास ले गई और उधर से ही किसी दूसरे के साथ फरार हो गई।

5 साल बाद भी नहीं चला पत्नी का पता,पुलिस ढूंढने में नाकाम

बल्लू पाल ने बताया कि मेरी पत्नी रात तक वापस नहीं लौटी,जिसके बाद मैंने उसकी तलाश हर जगह की,लेकिन पत्नी का कहीं कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद मैंने करैरा थाने पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने लापता होने की शिकायत दर्ज की,वहीं बल्लू ने बताया कि मेरे 6 बच्चे हैं और मेरी पत्नी ने बच्चों के बारे में तक नहीं सोचा। आज 5 साल होने को हैं पुलिस ने आज तक मेरी पत्नी का पता नहीं लगा पाया।

साइकिल की गाड़ी बनाकर लेकर चला हैं बच्चों को

वहीं बता दें कि युवक के पास केवल 2 बीघा जमीन हैं और 6 बच्चे है अपने बच्चों को वह साइकिल पर गाड़ी बनाकर लेकर चलता हैं मेरी पुलिस प्रशासन से विनती हैं मेरी पत्नी की खोज करने की कृपा करें, मेरी ससुराल वाले मुझ पर आरोप लगा रहे हैं कि तुमने हमारी बेटी को मार दिया हैं। जबकि मैं तो दिल्ली में था।