SHIVPURI NEWS - जिले में NH- 27 और NH-46 पर तीन हादसे, लोडिंग से भरा कंटेनर जला

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटे में जिले की सीमा से निकला एनएच 27 और एनएच 46 पर तीन हादसे होने की खबर मिल रही है। पहला हादसा आज सुबह का है जहां एक पपीते से भरा ट्रक जल कर राख हो गया। दूसरे हादसे में एक चलते कंटेनर ने आग पकड़ ली जिससे उसमें भरे 7 वाहन जलकर भस्म हो गए। वहीं एक सतनवाड़ा थाना सीमा में एक कंटेनर पलट गया जिससे उसमे भरा डीजल फैल गया और सड़क डीजल से तर हो गई।

दीपू ढाबे के पास चलते कंटेनर मे लगी आग

शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग की थनरा चौकी सीमा में स्थित टीपू ढाबे के पास एक चलते हुए कंटेनर ने अचानक से आग पकड ली। कंटेनर उत्तराखंड के रूद्रपुर से पूना जा रहा था।

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग इतनी भीषण थी कि कंटेनर में लदे 7 लोडिंग वाहन जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपए का नुकसान हुआ।

पपीते से भरा ट्रक सड़क पर जलकर हुआ राख

शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र में एनएच-27 स्थित सिलारपुर तिराहे के पास एक ट्रक में अचानक आग लग गई। महाराष्ट्र से गोरखपुर की ओर जा रहे पपीता लदे ट्रक में वायरिंग की स्पार्किंग से आग लगने की सूचना मिली।

घटना की जानकारी मिलते ही करैरा पुलिस और नगर परिषद की दमकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया और इसे अन्य वाहनों तक फैलने से रोक लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। हालांकि, आग इतनी भीषण थी कि ट्रक की पूरी बॉडी और उसमें लदा सारा पपीता जलकर राख हो गया। सोमवार की रात की है।

इस हादसे में ट्रक चालक और क्लीनर दोनों बाल-बाल बच गए और पूरी तरह सुरक्षित हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।

ट्रैक्टर से भरा कंटेनर पलटा

तीसरी घटना सतनबाड़ा थाना क्षेत्र में एनएच-46 पर सुबह 7 बजे हुई। खेरे वाले हनुमान मंदिर के पास ट्रैक्टरों से भरा एक कंटेनर पलट गया। मोहाली से औरंगाबाद जा रहे कंटेनर का ड्राइवर एक कुत्ते को बचाने के प्रयास में स्टीयरिंग घुमाया, जिससे वाहन का पिछला हिस्सा स्लिप हो गया और कंटेनर पलट गया।

हादसे के बाद कंटेनर के टैंक से डीजल सड़क पर फैल गया, जिससे हाईवे पर फिसलन हो गई और यातायात बाधित हुआ। सौभाग्य से इस घटना में भी कोई जनहानि नहीं हुई।