करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के सीहोर थाना सीमा मे आने वाले चितारी गांव में रहने वाले एक दुकानदार को शिवपुरी पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराई है कि उसके साथ मारपीट की गई है साथ में उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है और सीहोर थाना पुलिस ने केवल मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
हालांकि थाना प्रभारी का कहना है कि मामूली मारपीट की घटना हुई थी जिसमें हमने केस दर्ज कर लिया है। लूट या फायरिंग जैसी कोई बात नही है। पीड़ित सुघर सिंह पाल निवासी ग्राम चितारी ने बताया कि 14 फरवरी को जब वह दुकान पर बैठा था, तभी वां पर राजपुर गांव का मयंक उर्फ गोलू अपने कुछ साथियों के साथ आया और मेरे साथ जमकर मारपीट कर दी और गल्ले सहित मेरी जेब में रखे। लाख 70 हजार रुपए लूट लिए। जब वह मौके से भागा तो इन लोगों पर उस पर कट्टे से फायर किए।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सुघर सिंह ने बताया कि उसने पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया और लूट व फायरिंग की धाराएं नहीं लगाई। पीड़ित ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। इधर थाना प्रभारी राघवेंद्र यादव का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में सिर्फ मारपीट होती नजर आ रही है। कोई फायरिंग या लूट नहीं हुई। मारपीट का केस दर्ज कर लिया है। जबरन के आरोप है।