SHIVPURI NEWS - SBI के ATM बूथ पर रामवीर रघुवंशी ने लगाए ताले, बैंक भी नहीं खुलवा पा रहा

Bhopal Samachar

लुकवासा। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के लुकवासा कस्बे में एक एसबीआई का एक मात्र एटीएम बंद है। इससे लोगों को नकदी आहरण करने के लिए परेशानी आ रही है और उन्हें कोलारस और बदरवास जाना पडता है। कारण यह बताया जा रहा है कि जिस दुकान में एटीएम बूथ बना हुआ है उस दुकान मालिक को किराया नहीं मिला है इसलिए उसने दुकान की शटर को बंद कर उसमें लॉक लगा दिए है।

जानकारी के मुताबिक लुकवासा में बस स्टैंड पर एसबीआई का एक एटीएम है। बड़ी बात यह है कि हजारों की आबादी वाले लुकवासा कस्बे में महज एक ही एटीएम है और वह भी एक माह से बंद है। खास बात यह है कि एटीएम मशीन बंद नहीं है, बल्कि जिस दुकान में एटीएम लगा है, उस दुकान मालिक रामवीर रघुवंशी को 15 माह का किराया 60 हजार रुपए बैंक प्रबंधन ने नहीं दिया है। इस कारण से रामवीर ने दुकान की शटर में ताला डालकर इस एटीएम को बंद करके रखा है।

इस पूरे मामले में लुकवासा बैंक प्रबंधक राम गुप्ता से बात की तो उनका कहना था कि एटीएम का काम दूसरी एजेंसी देखती है। हमारा इससे कोई लेना देना नहीं है। इधर बैंक के उपभोक्ता परेशान है और जिम्मेदार सब कुछ जानकर भी समस्या से अनजान बने हुए हैं। दुकान मालिक रामवीर रघुवंशी का कहना है कि वह कई बार बैंक प्रबंधन व एजेंसी को लिखित में शिकायत कर चुका है। इसके बाद भी उसका किराया अभी तक नहीं दिया गया। जब तक किराया नहीं मिलेगा, तब वह इस एटीएम को बंद ही रखेंगे।