शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ऑपरेशन मुस्कान को लेकर थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी है कि नाबालिग अपहत्त बालिकाओं के मामले में विशेष सतर्कता बरते,वही फरार वारंटी और फरार आरोपियो सहित नशे के कारोबार पर अंकुश लगाए। जिले की पुलिस ने बीते रोज 3 नाबालिग बालिकाओं को बरामद किया था वही आज 2 नाबालिग बालिकाओं का बरामद करने मे सफलता हासिल की है।
इधर देहात थाना पुलिस ने दतिया के एक गांजे तस्कर को गिरफ्तार करते हुए 7 किलो गांजा बरामद किया है वही कोतवाली पुलिस और सतनवाड़ा पुलिस ने 2 वारंटियों को गिरफ्तार किया है।
सिटी कोतवाली ने 3 साल मासूम को किया बरामद
गोपाल गार्डन से गायब 3 वर्ष की मासूम बस स्टेंड पर मिली,इधर सुरवाया की झांसी
शिवपुरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली सीमा में प्राइवेट बस स्टेंड पोहरी से गोपाल गार्डन में अपने माता पिता के साथ शादी में सम्मिलित होने आई मासूम बीते रोज माता पिता से बिछड़ गई। यह बालिका कोतवाली पुलिस को बस स्टेंड पर लावारिस हालत में रोते हुए की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने इस बालिका के परिजनों को तलाश कर बालिका के माता पिता को सुपुर्द किया है। गायब बालिका को देखकर उसके माता व पिता के चेहरे पर मुस्कान लौटी एवं उसके माता पिता द्वारा कोतवाली पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
सुरवाया सीमा से फरार नाबालिग झांसी मे मिली
शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना सीमा मे आने वाले खुटैला गांव निवास करने वाली एक नाबालिग बालिका अपने घर से बिना बताए की चली गई थी। बालिका के परिजनों ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी 20 फरवरी का घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। उक्त रिपोर्ट पर से थाना सुरवाया पर अपराध क्र. 16/2025 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
सुरवाया थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग की खोज खबर ली गई और सबंधितो से पूछताछ की तो नाबालिग अपनी बहन के यहां झांसी मे होना बताया गया। पुलिस ने झांसी जाकर नाबालिग को बरामद कर लिया। बताया जा रहा है कि उक्त नाबालिग घर वाशिवपुरी पुलिस की अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरुद्ध कार्रवाई, थाना देहात पुलिस द्वारा 07 किलो 243 ग्राम गांजा कीमती करीबन 01 लाख 05 हजार रुपये के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया।
देहात पुलिस को 24 घंटे दूसरी बड़ी सफलता
देहात थाना पुलिस को 24 घंटे के अंदर दूसरी बड़ी सफलता मिली है। देहात थाने ने बीते रोज अफीम तस्करो को पकडा था वही आज दतिया जिले के एक गांज की सप्लाई करने वाले को गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपी से 7 किलो गांजा बरामद हुआ है इसकी बाजार की कीमत 1 लाख रूपए बताई जा रही है।
देहात थाना प्रभारी रत्नेश सिह यादव थाना ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की
नोन कोल्हू की पुलिया के पास पुरानी प्यास मंडी पर एक एक व्यक्ति जैकेट पेन्ट-शर्ट पहने हुए उम्र करीबन 25-30 साल का एक थैला में अवैध मादक पदार्थ गांजा विक्रय करने की फिराक में खड़ा है।
मुखबिर की सूचना पर देहात थाना पुलिस ने उक्त युवक को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की तो युवक की पहचान आशीष पुत्र स्व. श्री दिनेश भट्ट उम्र 30 साल निवासी पंचशील नगर थाना कोतवाली जिला दतिया के रूप मे हुई। वही युवक के थैले की तलाशी ली तो उसमें 07 किलो 243 ग्राम गांजा कीमती करीबन 01 लाख 05 हजार रुपये को जप्त कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। युवक शिवपुरी मे लगातार गांजा सप्लाई करने का काम कर रहा था। पुलिस आशीष के अन्य अपराध खंगालने मे जुटी है।
थाना कोतवाली पुलिस ने माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 177/18 में 07 साल से फरार स्थाई वारंटी महेन्द्र सिंह रावत पुत्र श्री राम सिंह रावत निवासी हरिजन थाने के पास नवाब साहब रोड शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
सतनवाड़ा पुलिस ने माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक-273/2024 में फरार स्थाई वारंटी सूरज सिंह यादव पुत्र पंचम सिंह यादव उम्र 60 साल निवासी ग्राम महेन्द्रपुरा थाना सतनवाड़ा जिला शिवपुरी का होना बताया। उक्त व्यक्ति को माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक-273/2024 का स्थाई वारंटी होने से विधिवत गिरफ्तार किया गया।