SHIVPURI NEWS - महाराष्ट्र से बिहार जा रही एंबुलेंस को देहरदा पर टैंकर ने रौंदा, 2 की मौत

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना सीमा में स्थित देहरदा गांव के समीप फोरलेन हाईवे पर खड़ी एंबुलेंस में एक टैंकर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एंबुलेंस चालक सहित एक महिला की मौत हो गई वही इस एंबुलेंस मे सवार मरीज घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एम्बुलेंस गुरुवार की देर शाम करीब 7:30 बजे देहरदा के पास पहुंची, तभी एक अज्ञात टैंकर के चालक ने एम्बुलेंस को साइड से टक्कर मार दी। हादसे में एम्बुलेंस  ड्राइवर राजू साहू और बिहार के छपरा की रहने वाली रानी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। राजू साहू उड़ीसा का रहने वाला था। इस हादसे में मरीज परमेश्वर राम और उनका भतीजा विक्की कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

मुंबई के अस्पताल में इलाज चल रहा था

परमेश्वर राम का मुंबई के अस्पताल में इलाज चल रहा था। छुट्टी मिलने के बाद उन्हें एंबुलेंस से बिहार ले जाया जा रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर किया

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घायलों को पहले कोलारस स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लुकवासा चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। अज्ञात वाहन की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों ने घायलों को दूसरी एंबुलेंस से अस्पताल भेजने में भी मदद की।