SHIVPURI NEWS - गहरे गड्ढे में गिरा सांड, ग्रामीणों ने चलाया 5 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस तहसील के ग्राम रिजौदा में सोमवार को दो आवारा सांड आपस में लड़ गए। लड़ते एक सांड गांव में बने 25 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा। गड्ढे में गिरने से घायल हुआ सांड किसी भी तरह से वहां से नहीं निकल सका।

अंततः गांव वालों ने ट्रैक्टर, गेंती, फावड़े आदि की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर कई घंटों के प्रयास के बाद मिट्टी डालकर रास्ता बनाया ताकि सांड को बाहर निकाला जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि करीब पांच घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गांव वालों ने गड्ढे में से बमुश्किल सांड को बाहर निकाला। घायल सांड का उपचार करवाया जा रहा है।