शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही है जहां एक परिवार के लोग शिकायत लेकर पहुंचे कि हमारी मां के साथ बालात्कार कर हत्या कर दी गई है। तथा सारा सोने का सामान जो वह पहने हुई थी आरोपी अपने साथ ले गये,इस मामले में एक ही आरोपी मामला दर्ज किया है बाकी अन्य आरोपियों को करैरा पुलिस ने क्लीन चिट दे दी। इस कारण ही मृतका के परिजन एसपी शिवपुरी को शिकायत दर्ज कराई है।
एसपी आफिस में की गई शिकायत के अनुसार प्रकाश रजक पुत्र बागराज रजक निवासी ग्राम सिरसोना थाना करैरा के रहने वाले ने बताया कि बीते 4 दिसंबर 2024 को मेरी मां हमारे साथ ना रहकर गांव के दूसरे मकान पर रहने के लिए चली गयी थी तथा रात में सोते समय अज्ञात लोगों ने घर में घूस कर मेरी मां के साथ बालात्कार कर प्राईवेट पार्ट को चाकू से काट दिया तथा मेरी मां के कान के फूल नाक की पुगरिया गले की पुतैया पाव की पायल आरोपी अपने साथ ले गये।
जिसके बाद पुलिस ने हत्या के एक आरोपी कल्याण झा को पकडा तथा उसके द्वारा तीन अन्य लोगों के नाम भी लिये गये लेकिन पुलिस ने हत्या के अन्य आरोपियों को नहीं पकड़ा जिसमें एक का नाम केशव लोधी बताया गया तथा अभी तक ना तो अन्य आरोपियों को पकड़ा गया है और ना ही पीएम रिपोर्ट पर एफआईआर की कॉपी हमें अभी तक दी गई है।