SHIVPURI NEWS - सिद्धेश्वर कॉलोनी के रहने वाले युवक के साथ धोखाधड़ी, सीधे कटे 63 हजार रुपये

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां बीते दिनों एक युवक के अकाउंट के साथ आई.एम.पी.एम. एवं यू.पी.आई के माध्यम से धोखाधड़ी कर दी गई हैं साथ ही बताया जा रहा हैं कि एक बार में 63 हजार रुपये कटने का मैसेज युवक के मोबाइल पर आया,तभी उसने तुरंत ही जाकर अकाउंट चेक करवाया।

जानकारी के अनुसार पियूष भारद्वाज पुत्र जे.पी. भारद्वाज निवासी सिद्धेश्वर कॉलोनी शिवपुरी के 05 दिसंबर 2024 को दोपहर 1:20 मिनट पर मैसेज के माध्यम से पता चला कि उनके अकाउंट से 63,000 रुपये का ट्रांजेक्शन हो गये है जब उन्होंने अपने खाते में पैसे चेक किये तो पता चला कि अकाउंट में से उक्त पैसे कट गये है जब पीयूष ने अपने पंजाब नेशनल बैंक में जाकर उक्त रुपयों के बारे में जानकारी प्राप्त की तब  पता चला कि उनके अकाउंट के साथ आई.एम.पी.एस. एवं यू.पी.आई. के माध्यम से धोखाधडी कर दी गई है।