शिवपुरी। शिवपुरी शहर की थीम रोड संध्या ग्रीन के सामने बन रही विवादित हाईराइज बिल्डिंग का काम आज नगर पालिका के अमले ने जाकर रोक दिया है। यह काम जब तक रुका रहेगा जब तक इस विवादित बिल्डिंग की सभी प्रकार की परमिशनो की जांच पूरी नहीं हो जाती। इससे पूर्व नगर पालिका ने इस बिल्डिंग का निर्माण करने वाली कंपनी को काम रोकने का नोटिस दिया था लेकिन कंपनी के मालिक ललित मोहन गोयल ने निर्माण काम बद नही किया था इस कारण आज नगर पालिका का अमला कंस्ट्रक्शन साइड पर पहुंचा और काम को रोकते हुए नोटिस चस्पा कर दिया है।
परमिशन से 60 प्रतिशत से अधिक का निर्माण
जैसा कि विदित है कि शिवपुरी में महेंद्र लॉजिस्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा हाईराइज बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। इस बिल्डिंग की ऊंचाई 30 मीटर बताई जा रही है। संध्या लक्झरिया नाम से बनने वाले इस विशाल भवन में 198 फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है।
जानकारी मिल रही है कि इस हाईराइज बिल्डिंग के लिए रेरा और टीएनसीपी सहित नगर पालिका शिवपुरी से निर्माण की मंजूरी ली है। इस निर्माण की मंजूरी में इस विशाल भवन में 1560 वर्ग मीटर पर कंस्ट्रक्शन करने की परमिशन प्रदान हुई है लेकिन भवन निर्माण करने वाली एजेंसी ने 2500 वर्ग मीटर में कंस्ट्रक्शन का निर्माण शुरू कर दिया है।
इस विशाल भवन का ग्राउंड फ्लोर बनकर तैयार हो चुका है अब फस्ट फ्लोर की तैयारी शुरू की गई। 1560 वर्ग मीटर की परमिशन पर 2500 वर्ग मीटर पर निर्माण किया गया है। ग्राउंड फ्लोर की छत 2500 वर्ग मीटर की डाली गई है। 1560 की परमिशन पर 2500 वर्ग मीटर पर निर्माण अर्थात परमिशन से 60 प्रतिशत से अधिक का निर्माण किया गया है।
शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने संध्या लक्झरिया हाईराइज बिल्डिंग परमिशन से 60 % अधिक पर निर्माण, ग्रीनलैंड निगल गए शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया था। इस खबर के असर के बाद जहां इस हाईराइज बिल्डिंग के फ्लैट बुक होना बंद हो गए थे। वही नगर पालिका सीएमओ ने इस कंस्ट्रक्शन की जांच कराने के लिए आज जांच दल गठित कर दिया था,जांच ने जब मौके पर जाकर जांच की तो परमिशन से अधिक का निर्माण मौके पर किया जा रहा था।
बिल्डिंग के तत्काल काम रोकने के ओदश सीएमओ इंशाक धाकड़ ने दिए थे,साथ में नोटिस दिया गया था कि आपके निर्माण की सभी तरह की परिमिशनो को नगर पालिका में प्रस्तुत किया जाए,लेकिन इस विशाल भवन का निर्माण करने वाले ललित मोहन गोयल ने इस नोटिस को गंभीरता ना लेते हुए काम को जारी रखा। इस कारण आज नगर पालिका का टेक्निकल अमला कंस्ट्रक्शन साइड पर पहुंचा ओर काम को रूकवाते हुए आगे निर्माण कार्य नहीं करने का नोटिस चस्पा साइड पर चस्पा कर दिया है।