SHIVPURI NEWS - श्रीराम स्टील के मालिक राजेश को घर में बंद करके चप्पल और बेल्ट से मारपीट

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर की श्री राम स्टील के संचालक राजेश मित्तल के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। राजेश के परिजनों का आरोप है कि उसकी घर में बंद कर उसकी मारपीट की गई है। मामला 12 लाख रुपए के लेनदेन का बताया जा रहा है,सिटी कोतवाली में दोनों पक्ष के आदेवन पहुंचे है। सिटी कोतवाली पुलिस कृपाल सिंह राठौड़ का कहना है कि मामला लेनदेन से जुड़ा है दोनो पक्षो के आवेदन आए है मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार शहर की श्रीराम स्टील के संचालक राजेश मित्तल निवासी डॉ मेघा मोघे की गली महल कॉलोनी का बाबू क्वार्टर पर रहने वाले अरविंद सक्सेना से लेनदेन था। बताया जा रहा है कि राजेश मित्तल को अरविंद सक्सेना के 12 लाख रुपए देने थे,लेकिन पैसे मिल नहीं रहे थे।

राजेश मित्तल के परिजनो का आरोप है कि अरविंद सक्सेना ने राजेश को पैसो के चक्कर में आज सुबह हनुमान मंदिर चौराहे से अपने साथ लिया और अपने घर ले गए जहां उसकी बेल्ट और चप्पलों से मारपीट की,परिजनों के अनुसार अरविंद सक्सैना ने राजेश मित्तल के परिजनों को फोन किया कि मुझे इनसे 12 लाख रुपए लेने है और इसलिए यह मेरे घर पर है मारपीट की जा रही है।

मामला सिटी कोतवाली पुलिस तक पहुंचा,कोतवाली पुलिस बल ही राजेश मित्तल को अरविंद सक्सैना के घर से लेकर आए थे। इस मामले में राजेश के परिजनों ने कोतवाली पुलिस का अरविंद सक्सैना के खिलाफ आवेदन दिया था। राजेश मित्तल ने पुलिस के आगे स्वीकार किया कि मुझे अरविंद के पैसे देने और मैंने चेक भी दिया है।

इस मामले में सिटी कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि सूचना मिली थी कि व्यापारी को लेनदेन के चक्कर में घर में बंद कर लिया है लेकिन यह दोनों अपने विवाद सुलटाते हुए मातोश्री होटल में खाना खाते मिले है,दोनो पक्षो के आवेदन दिए है मामले की जांच कर रहे है।