शिवपुरी। शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी बुधवार को बदरवास पहुंचे। उन्होंने ग्राम टीलाकला के शासकीय स्कूल का निरीक्षण किया। भोजन गुणवत्तायुक्त नहीं होने और। आंगनवाड़ी में नाश्ता सही नहीं मिलने पर उन्होंने समूह को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।
महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर अंगूरी उपाध्याय द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों का भ्रमण नहीं करने और व्यवस्था सुनिश्चित नहीं करने पर लापरवाही को देखते हुए उन्हें भी निलंबित करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए।
भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने सुनाज के ग्राम करमईचक का भी निरीक्षण किया और चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की। ग्रामीणों से आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड के संबंध में जानकारी ली।
पटवारी को किया निलंबित
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम टीलाकला में पटवारी ने बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के बिना एक भूमि को अन्य व्यक्ति के नाम दर्ज कर दिया है। शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने तत्काल एसडीएम को मामले की जांच करते हुए संबंधित पटवारी पर कार्यवाही के निर्देश दिए।
एसडीएम ने इस मामले को मौके पर ही देखा तो पटवारी लाखन बालरे द्वारा गलत प्रकरण दर्शाना पाया गया। मामले में तत्काल पटवारी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एसडीएम कोलारस अनूप श्रीवास्तव ने उसे निलंबित कर दिया।
शिवपुरी के कांकर गांव में खेल प्रतियोगिता की तैयारी कर रही छात्राओं को ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रक की चपेट में आने से दो छात्राएं घायल हो गईं। घटना बुधवार तड़के 5 बजे की है। सतनबाड़ा थाना पुलिस ने ट्रक जब्त कर जांच शुरू कर दी है। हादसे की वजह ड्राइवर को नींद आना बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक कांकर गांव के एक प्राइवेट स्कूल में कुछ ही दिनों में खेल प्रतियोगिता होने वाली है। इसी की तैयारी में स्कूली छात्राएं जुटी हुईं थी। आज भी सुबह साढ़े चार बजे 10वीं की छात्रा अंजलि पाल (15), 9वीं की छात्रा कविता प्रजापति (15), पायल रजक (14), नैन्सी पाल, परी और उसका भाई जोनेश प्रजापति दौड़ की तैयारी के लिए गांव से बाहर शिवपुरी-ग्वालियर हाईवे पर गए थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया।
सर्विस लाइन में दौड़ रहीं थी छात्राएं
तड़के 5 बजे जब छात्राएं हाईवे की सर्विस लेन पर दौड़ लगा रहीं थी। तभी कांकर तालाब की पुलिया के पास ग्वालियर की ओर से आ रहा ट्रक नंबर RJ 11GC9843 सर्विस लेन को तोड़ते हुए उस पार पहुंच गया। इस दौरान अंजलि पाल, कविता प्रजापति और पायल रजक उसकी चपेट में आ गईं।
ट्रक की चपेट में आने से अंजलि की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कविता गंभीर रूप से घायल है। कविता के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। पायल रजक को भी चोट आई है। दोनों छात्राओं को पहले सतनबाड़ा और बाद में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
पुलिस बोली- ड्राइवर को नींद आने से हादसा
सतनबाड़ा थाना प्रभारी सुनील राजपूत का कहना है कि घटना के बाद ट्रक का स्टाफ मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर केस दर्ज कर लिया है। पता चला है कि घटना ड्राइवर को नींद आने की वजह से हुई है। बाद में ट्रक का टायर भी फटा है।
पुलिस में भर्ती होना चाहती थीं छात्राएं
अंजलि गांव की होनहार छात्रा थी। अंजलि और कविता दोनों की इच्छा पुलिस में भर्ती होने की थी। हेमंत पाल ने बताया कि उनकी भतीजी अंजलि गांव की टॉपर थी। हमेशा उसके नंबर 90 प्रतिशत के ऊपर ही आते थे। उसे अधिकारी बनने का शौक था। इसी के चलते वह शुरू से ही इसी तरह की तैयारी में जुटी रहती थी।