शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सिरसौद कस्बे में ग्राम पंचायत चुनाव में मदद नहीं करने पर किसान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। किसान को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिरसौद थाना पुलिस ने इस प्रकरण में क्रॉस काइमी कर कार्रवाई शुरू की है।
जानकारी के अनुसार सिरसौद निवासी राममोहन शर्मा शुक्रवार की सुबह अपने खेत पर जा रहे थे। इसी दौरान मुन्ना व उसके बेटे ने आकर राममोहन के साथ लाठियों से मारपीट कर दी। पिता-पुत्र ने लाठियां मार-मार कर राममोहन के पैर तोड़ दिए। राममोहन को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। पीड़ित किसान के अनुसार ग्राम पंचायत के चुनाव में मदद नहीं करने के कारण मुन्ना हार गया था। इसी रंजिश के चलते वह पहले भी कई बार गाली गलौज कर चुका है।
वहीं पुलिस का कहना है कि मामला चुनावी रंजिश का नहीं बल्कि पैसों के लेनदेन का है। राममोहन को मुन्ना से पैसे लेने थे, मुन्ना पैसे नहीं दे रहा था। इसी बात पर आवेश में आकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ है। मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है।