शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के रन्नौद की है जहां एक युवक को खेत में काम करते समय सांप ने काट लिया जिसके बाद युवक के परिजन उसे अस्पताल न ले जाते हुए झाड़ फूंक कराने के लिए गांव के ही मंदिर ले गये जिससे 1 घंटे बाद युवक की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया
जानकारी के अनुसार राजकुमार सिंह ओझा पुत्र करण सिंह ओझा निवासी डगपीपरी बीते रोज अपने खेत पर मका निकाल रहे थे तभी उसे सांप ने काट लिया जिसके बाद परिजन उसे 1 घंटे तक मंदिर में रख कर झाड़ फूंक कराते रहे जब रामकुमार की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो परिजन उसे स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जिसके बाद युवक की तबीयत गंभीर होने पर उसे डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिसके बाद परिजनों ने 108 एंबुलेंस को कॉल की लेकिन काफी देर तक एंबुलेंस नहीं आई तो परिजनों ने जिला प्रभारी को फोन कर मदद मांगी जिसके बाद डीएम राहुल सागर ने रन्नौद में मरीज को छोड़ने आ रही 108 एंबुलेंस को भेजकर मरीज की जान बचाई।