करैरा। अज्ञात बदमाश ने करैरा के स्टेशनरी दुकानदार से 25 हजार की ऑनलाइन ठगी कर दी है। ठग ने मैसेज भेजकर कहा कि 25 हजार रु. धोखे से तुम्हारे नंबर पीड़ित नरेंद्र। पर पहुंच गए हैं। लगातार फोन करता रहा और तीन घंटे बाद दुकानदार ने 25 हजार रु. फोन-पे कर दिए। ठग ने दूसरी बार 30 हजार का मैसेज भेजा और फिर वही तरीका दोहराया। दुकानदार को इस बार संदेह हुआ तो ठगी का पता चला।
स्टेशनरी दुकानदार नरेंद्र गोयल पुत्र कैलाश गोयल निवासी पुराना बस स्टैंड करैरा का कहना है कि 24 अक्टूबर की दोपहर 3 बजे अनजान नंबर 9406589630 से कॉल आया। व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर बोला कि मेरे नंबर से तुम्हारे नंबर पर 25 हजार रु. गलती से पहुंच गए हैं। आप मुझे यह रुपए वापस मेरे खाते 50100762789307 एवं फोन पे नंबर 8109705717 पर वापस कर दो। शाम 6 बजे तक ठग फोन लगाता रहा। इस बीच ठगी होने का अंदाजा नहीं लगा।
उसे 25 हजार रु. फोन-पे कर दिए। कुछ देर बाद उसी बदमाश का फिर कॉल आया और इस बार 30 हजार रु. गलती से पहुंचने की बात कहने लगा। बदमाश ने कहा कि 15 हजार रु. ऑनलाइन कर दो और 15 हजार रु. नगद आकर ले लूंगा। शक हुआ तो खाते का बैलेंस चैक कराया। खाते में 25 हजार और 30 हजार की कोई रकम नहीं आई थी। बल्कि 25 हजार रु. खाते से निकले थे।
10 दिन पहले बैंक खाता खुला, होल्ड लगा
साइबर पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि पता चला कि एचडीएफसी ब्रांच दिल्ली में खाता क्रमांक 50100762789307 दस दिन पहले ही खुला है। खाते में होल्ड लगवाया, उससे पहले बदमाश 6 हजार रु. निकाल चुका था। खाते में 19400 रु. जमा हैं। आवेदक ने पुलिस थाना करैरा में शिकायती आवेदन देकर उक्त के खिलाफ धोखाधड़ी करके 25 हजार रुपए अपने खाते में डलवाने के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।