कोलारस। कोलारस नगर के व्यापारी अमित गोयल की महाराष्ट्र से एक ट्रक शक्कर भरकर कोलारस आ रही थी। इस शक्कर से भरे ट्रक में गुना जिले के म्याना में आग लग गई। इस ट्रक में 700 कटटे शक्कर के भरे हुए थे।
पहले पढे आप कहा लगी आग
महाराष्ट्र से शक्कर भरकर शिवपुरी के कोलारस आ रहे ट्रक में आग लग गई। घटना आज 28 अक्टूबर शिवपुरी जिले की सीमा से सटे गुना जिले के म्याना में हुई। इधर जब तक फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया तब तक ट्रक और उसके भरी क्विटलों में शक्कर जलकर खाक हो गई। वहीं व्यापारी ने जानबूझकर ट्रक में आग लगाने के आरोप लगाए हैं। साथ ही इसकी शिकायत भी म्याना थाने में दर्ज करवाई है।
700 बोरियों में थी 350 क्विंटल शक्कर
कोलारस कस्बे के किराना व्यापारी अमित गोयल ने बताया कि उसने महाराष्ट्र की मिल से 350 क्विंटल शक्कर ऑर्डर कर मंगवाई थी। शक्कर की 700 बोरियों को ट्रक में भरकर कोलारस के लिए लाया जा रहा था।
किराना व्यापारी का कहना है कि ट्रक ड्राइवर ने सुबह 9 बजे फोन कर बताया की ट्रक में अचानक आग भड़क गई है और शक्कर की बोरियां जलकर खाक हो गई है। जानबूझकर ट्रक में आग भड़काई गई है और ट्रक में रखी बोरियों को ड्राइवर ने खुर्दबुर्द किया है,शक्कर की एक कटटे की कीमत 2 हजार बताई जा रही है इस प्रकार इस 14 लाख की शक्कर जलकर राख हो गई।