SHIVPURI मेडिकल कॉलेज में तैयार होगा 100 सीटर नर्सिंग कॉलेज

Bhopal Samachar

शिवपुरी। अब शिवपुरी मेडिकल कॉलेज से सिर्फ डॉक्टर ही तैयार नहीं होंगे। इस कैंपस में शासकीय नर्सिंग कॉलेज की शुरुआत हो जाने से यहां 3 साल में कॉलेज की बिल्डिंग भी बनेगी ।

इसके लिए 11 करोड 38 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं जो आगामी 15 माह में बनकर तैयार हो जाएगा। खास बात यह है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम डॉ मोहन यादव, राज्यपाल मंगू भाई पटेल द्वारा ऑनलाइन इसका भूमिपूजन 29 अक्टूबर को किया जाएगा। जिसकी तैयारी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने शुरु कर दी है।

राजमाता विजयराजे सिंधिया शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. डी परमहंस ने बताया कि उन्हें कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी से मैसेज मिला कि मेडिकल कॉलेज परिसर में स्वीकृत हुए नर्सिंग कॉलेज की शुरुआत भूमिपूजन के साथ 29 सितंबर को होगी। इसलिए आयोजन की तैयारी के लिए हमने टीम गठित कर दी है और वृहद स्तर पर समारोह पूर्वक यह आयोजन मेडिकल कॉलेज परिसर में किया जाएगा।

डीन डी परमहंस ने बताया कि इस नर्सिंग कॉलेज की शुरुआत हो जाने से 100 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश दिए जाएंगे और यहां सर्व सुविधायुक्त विशेषज्ञ ट्रेंड लेब, उपकरण, डॉक्टर और संसाधन होने से यहां अत्याधुनिक प्रशिक्षित नर्स निकल सकेंगी जो देश के किसी भी हिस्से में किसी भी बड़े संस्थान में मेडिकल सेवाएं देने के लिए दक्ष होंगी। 3 साल के इस कोर्स की शुरुआत 15 महीने में बिल्डिंग का कार्य पूरा होते ही शुरू हो जाएगा और
शिवपुरी में अब डॉक्टर के साथ नर्से भी दक्षता हासिल कर सकेंगी।