बैराड़। शिवपुरी जिले के बैराड़ के पचीपुरा और बेर बावड़ी गांव के बीच 2 बाईकों में आमने सामने से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में इलाज कराने शिवपुरी जा रही फैमली के तीनों मेम्बर घायल हो गये। तीनों को शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
जानकारी अनुसार अशोक जाटव निवासी बैराड़ ने बताया कि वह अपनी पत्नी सीमा के साथ बेटे गौरव का इलाज कराने शिवपुरी जा रहा था तभी पचीपुरा और बेर बावड़ी गांव के बीच सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई।
इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि उसकी पत्नी और बेटे को भी चोटें आई जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी हैं।