SHIVPURI ​में पहली बार वैष्णवी ने लेबर इनफॉर्मेंट ऑफिसर परीक्षा पास की

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शहर के कृष्ण पुरम में रहने वाली वैष्णवी ने यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली लेबर इनफॉर्मेंट ऑफीसर परीक्षा वैष्णवी जैन ने बेटियों में देश में पहला स्थान हासिल किया है। खास बात यह है कि वह शिवपुरी जिले की पहली बेटी है, जिन्होंने यह सफलता हासिल की है। अब वह 45 दिन की ट्रेनिंग उपरांत देश के किसी भी हिस्से में पोस्टिंग पा सकेंगे।

समाज सेवी और व्यवसायी अजीत जैन खतौरा और सविता जैन की बेटी वैष्णवी ने क्लैट परीक्षा देकर उड़ीसा से 2022 में गोल्ड मेडल के साथ लॉ डिग्री हासिल की और इसके बाद जब यूपीएससी ने लेबर इनफॉर्मेंट ऑफिसर की जगह निकली तो उसमें 2022 में ही अगस्त माह में परीक्षा सफलता मिलने के बाद वैष्णवी ने 2024 को  साक्षात्कार हुआ। जिसका परिणाम शुक्रवार शाम 6 बजे घोषित हुआ। बड़ी बात यह है कि देश भर के चयनित हुए 42 लोगों में वैष्णवी की रैंक 12वीं है, और वह बेटियों में देश में पहले स्थान पर आई हैं।