काजल सिकरवार @ शिवपुरी। शिवपुरी जिले के नरवर में निवास करने वाले सर्पमित्र सलमान पठान सर्प कांटे जाने वाले व्यक्ति और मौत के बीच ढाल बनकर खड़े जा जाते है। नरवर के वार्ड क्रमांक 13 मे इंदिरा नगर में रहने वाले सलमान पठान को आम जन सर्प मित्र के नाम से जाने जाते है पिछले 15 साल से सलमान जहरीले सांपों का रेस्क्यू कर रहे है अब भी सलमान ने हजारो रेस्क्यू किए होंगे और सैकड़ों लोगों को सांप के काटे जाने के बाद प्राथमिक चिकित्सा कर उसकी जान बचाई होगी।
सलमान ने बताया कि सांप के कांटे जाने के बाद घबराए नहीं,सबसे पहले काटे हुए जगह पर चाक लगाए और चिकित्सीय सहायता ले। झाड-फूक ने बिल्कुल भी नहीं उलझे क्यो के सांप के काटे जाने के बाद जितनी जल्दी चिकित्सा सहायता लेंगे उतनी जल्दी मरीज को आराम मिलेगा और जितनी देर इलाज में करेंगे उतना आपका मरीज गंभीर होता जाऐगा।
बीते रोज सांप के काटने के बाद नरवर में मरीज और मौत के बीच सलमान ढाल बनकर खडे हो गए थे। बताया जा रहा है कि नरवर तहसील के वार्ड क्रमांक 12 में निवास करने वाले मुकेश सेन अपनी रसोई घर में सफाई कर रहे थे और समान से भरे एक बोरे को जैसे ही मुकेश ने हटाया वैसे ही उसके पीछे बैठे जहरीले कोबरा ने मुकेश के पैर में काट लिया।
कोबरा के डसे जाने के बाद मुकेश घबरा कर बाहर की ओर भागा और चक्कर खाकर गिर गया चीख पुकार की आवाज से आसपास के लोग तुरंत इकट्ठा हुए। सांप के काटे जाने की सूचना सलमान पठान को दी गई। सलमान ने सबसे पहले एक ब्लेड से चाक लगाया और इंजेक्शन की सिरिंज निकालकर काटे गए स्थान से इंजेक्शन से उसका जहर खींचा,और उसे नरवर के स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया जहां नरवर के अस्पताल में मुकेश को ऐटिवेनम का इंजेक्शन दिया और उसे ग्वालियर रेफर कर दिया।
सांप काट ले तो यह करें
सर्पमित्र सलमान पठान का कहना है कि अगर आपको सांप काट ले तो सबसे पहले तो आप घबराए बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि अगर आप घबरायेंगे तो आपकी बॉडी में ब्लड तेजी के दौड़ेगा, और उसके साथ साथ वही काटे हुए सांप का जहर भी बॉडी में फैलेगा। इसलिए आपको घबराना तो बिल्कुल भी नहीं हैं।