SHIVPURI NEWS - अतिक्रमण विवाद में रावत & संस ने पटवारी को बंधक बनाकर पीटा, अश्लील वीडियो तक बना ली

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना सीमा में आने वाले एक गांव में एक अतिक्रमण विवाद को सुलझाने गए पटवारी की रावतो ने बंधक बनाकर मारपीट कर दी,रावत ने पटवारी को बंधक बनाकर डेढ़ घंटे तक मारा,इतना ही नही उसकी अश्लील वीडियो तक बना ली।

जानकारी के अनुसार करैरा थाना सीमा में आने वाले गांव कल्याणपुर में निवास करने वाले पुजारी शिवकुमार पुत्र रामपुरी की भूमि सर्वे नंबर 301,305,316/4 पर अतिक्रमण कब्जे के विवाद में सीमाकंन करने के लिए तहसील न्यायालय में आवेदन लगाया था। इस आवेदन पर मौका मुआना करने के आदेश नायब तहसीलदार ने हल्का पटवारी प्रभाकर भार्गव को दिए थे।

इस आदेश के अमल में पटवारी प्रभाकर भार्गव 30 जुलाई की शाम चौकीदार कमलेश परिहार के साथ मौके पर पहुचे,बताया जा रहा है कि पटवारी प्रभाकर भार्गव जब मौका मुआना कर रहा था उसी समय दीमान सिंह रावत एवं उसका लड़का लोकेन्द्र सिंह रावत निवासी ग्राम कल्याणपुर के हाथ मे कुल्हाड़ी एवं लाठी लेकर आये और पटवारी को अश्लील गालियां देने लगे।

इन लोगों ने पटवारी के शासकीय दस्तावेज फाड दिए और लोकेंद्र  और उसके साथियों ने पटवारी को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया,इतने में इनका मन नही भरा तो दीमान सिंह रावत और लोकेंद्र रावत पटवारी को पकड कर अपने घर ले गए और बंधक बनाकर डेढ़ घंटे तक मारपीट की। इतना ही नही इन लोगों ने घर की महिला के छाती पर हाथ रख कर वीडियो बना ली,बताया जा रहा है कि मौके पर पटवारी के साथ गए पुजारी की मारपीट इन लोगों ने कर दी,लेकिन पुजारी किसी तरह भाग निकले और इस मामले की सूचना पुलिस को दी।  करैरा थाना पुलिस ने पटवारी की फरियाद पर आरोपियों के खिलाफ 132, 127( 2 ), 121 (1), 221, 3 (5) में मामला दर्ज कर लिया है।