SHIVPURI NEWS - झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 10वीं क्लास की स्टूडेंट की मौत, थाने पर हंगामा

Bhopal Samachar

अमोला। शिवुपरी जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना सीमा में आने वाले एक गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक स्टूडेंट की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनो ने डेड बॉडी को अमोला थाने में रखकर एफआईआर की मांग करते हुए प्रर्दशन कर दिया,बताया जा रहा है कि आज सुबह करैरा में स्टूडेंट का पीएम हुआ है,पीएम की रिर्पोट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाऐगी।

जानकारी के अनुसार अमोला थाना सीमा में आने वाले गांव जयनगर में निवास रकने वाली कक्षा 10वीं की स्टूडेट मुस्कान लोधी  उम्र 18 साल पुत्री साहब सिंह लोधी की मंगलवार को सुबह तेज बुखार आया था। मुस्कान का ईलाज कराने के लिए  गांव के डॉक्टर नरेंद्र बघेल को फोन लगाया। उसने कहा कि मैं आपके घर आ रहा हूं, वहीं इलाज करूंगा।

उसने इंजेक्शन लगाए, गोली, दवाएं दीं और बोतल लगाकर करैरा चला गया। बोतल खत्म हुई तो फोन लगाया तो नरेंद्र ने कहा कि मैं आ रहा हूं। गांव के दूसरे लोगों ने भी फोन लगाया, फिर भी नहीं आया। नरेंद्र के घर गए तो घर वालों ने कहा कि वह तो करैरा निकल गया,लगभग साढे चार बजे  स्टूडेंट की मौत हो गई।

बताया जा रहा है इस मुस्कान की लाश लेकर परिजन 6 बजे अमोला थाना पहुंचे और डॉक्टर पर मामला दर्ज कराने की मांग करने की जिद पर अड गए। बताया जा रहा है कि काफी समझाने के बाद परिजन देर रात तक मुस्कान का पीएम कराने को राजी हुए आधी रात को मुस्कान का शव करेरा ले जाया गया जहां आज सुबह उसका पीएम हुआ है,बताया जा रहा है कि तेज बुखार में डॉक्टर ने पैरासीटामॉल की ड्रीप की जगह ग्लूकॉज की बोतल चढा दी इस कारण उसकी मौत हो गई।