पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना सीमा अंतर्गत कस्बे मे एक नशेड़ी युवक बिजली के खंभे से नीचे गिरकर घायल हो गया। बताया जा रहा है कि युवक नशा करके तीसरी पर इस बिजली के खंभे पर चढ़ जाता है। इस बार वह तीसरी बार इस खंभे पर चढा था और नीचे गिरकर घायल हो गया। युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
भौंती थाना निवासी केदार पुत्र नाथूराम कोली नामक युवक नशा करने का आदी है। वह नशा करने के बाद उल जुलूल हरकतों को अंजाम देता है। इसी क्रम में पिछले एक महीने में वह तीन बार विद्युत पोल पर चढ़ चुका है। बुधवार को शाम जब केदार नशा करने के बाद विद्युत पोल पर चढ़ा तो लोगों ने उसे उतारने का प्रयास किया परंतु वह नहीं उतरा।
केदार विद्युत पोल और अधिक ऊंचाई पर चढ़ गया और वहां हमेशा की तरह करतब करने लगा। इसी दौरान अचानक बैलेंस बिगड़ने के कारण वह सीधा सड़क पर आकर गिरा। केदार के सिर में चोट आने के चलते उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार प्रदान करने के उपरांत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।