SHIVPURI NEWS - यह रूट तय किया गया है मतगणना स्थल पर पहुचने के लिए

Bhopal Samachar

शिवपुरी। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय महाविद्यालय शिवपुरी में 4 जून को मतगणना होगी। मतगणना में अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा मतगणना अभिकर्ता भी रहेंगे। सभी के मतगणना स्थल तक पहुंचने के लिए मतगणना स्थल शासकीय पीजी कॉलेज में निश्चित रूट बनाए गए हैं जिसके तहत वीवीआईपी एवं प्रक्षेक गेट नम्बर 2 से प्रवेश कर गेट नंबर-5 से होते हुए समस्त मतगणना प्रक्रिया का निरीक्षण कर सकेंगे। मीडियाकर्मी गेट नम्बर 2 से प्रवेश कर गेट नम्बर-7 से होते हुए मीडिया कक्ष तक पहुंचेगी ।

इसी प्रकार 23-करैरा के मतगणना अभिकर्ता गेट नम्बर-1 से प्रवेश कर गेट नंबर-14 से होते हुए अपने मतगणना कक्ष तक पहुँचेंगे। 23-करैरा के मतगणना अधिकारी एवं कर्मचारी गेट नम्बर-4 से प्रवेश कर गेट नंबर-13 से होते हुए अपने मतगणना कक्ष तक पहुँचेंगे। 24-पोहरी के मतगणना अभिकर्ता गेट नम्बर-1 से प्रवेश कर गेट नंबर-15 से होते हुए अपने मतगणना कक्ष तक पहुँचेंगे। 24-पोहरी के मतगणना अधिकारी एवं कर्मचारी गेट नम्बर-4 से प्रवेश कर गेट नंबर-12 से होते हुए अपने मतगणना कक्ष तक पहुँचेंगे।

25-शिवपुरी के मतगणना अभिकर्ता गेट नम्बर-4 से प्रवेश कर गेट नंबर-11 से होते हुए अपने मतगणना कक्ष तक पहुँचेंगे। 25-शिवपुरी के मतगणना अधिकारी एवं कर्मचारी गेट नम्बर-2 से प्रवेश कर गेट नंबर-8 से होते हुए अपने मतगणना कक्ष तक पहुँचेंगे। 26-पिछोर के मतगणना अभिकर्ता गेट नम्बर-4 से प्रवेश कर गेट नंबर-10 से होते हुए अपने मतगणना कक्ष (विवेकानंद हॉल) तक पहुँचेंगे।

26-पिछोर के मतगणना अधिकारी एवं कर्मचारी गेट नम्बर-2 से प्रवेश कर गेट नंबर-8 से होते हुए अपने मतगणना कक्ष (विवेकानंद हॉल) तक पहुँचेंगे। 27-कोलारस के मतगणना अभिकर्ता गेट नम्बर-3 से प्रवेश कर अपने मतगणना कक्ष तक पहुँचेंगे। 27-कोलारस के मतगणना अधिकारी एवं कर्मचारी गेट नम्बर-2 से प्रवेश कर गेट नंबर-8 से होते हुए अपने मतगणना कक्ष तक पहुँचेंगे। पोस्टल बैलेट की गणना हेतु मतगणना अभिकर्ता गेट नम्बर-4 से प्रवेश कर गेट नंबर-9 से होते हुए अपने मतगणना कक्ष तक पहुँचेंगे। पोस्टल बैलेट की गणना हेतु मतगणना अधिकारी एवं कर्मचारी गेट नम्बर-2 से प्रवेश कर गेट नंबर-8 से होते हुए अपने मतगणना कक्ष तक पहुँचेंगे।