खनियाधाना। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना कस्बे में सट्टा और गांजे का कारोबार चरम पर है। बताया जा रहा है पुलिस की अनदेखी के कारण एक के अस्सी का कारोबार फलफूल रहा है। इस कारण कई परिवार उजड़ चुके है। लालच के कारण आमजन इस सट्टे के प्रति आकर्षित होता है। और अपनी मेहनत की कमाई गंवा देता है।
खनियाधाना में बीते कुछ दिनो से सट्टा खिलाते हुए एक सटोरिया का वीडियो वायरल हो रहा है,लेकिन पुलिस ने अभी तक इस पर कार्रवाई नही की, इस कारण इनके हौसले बुलंद है। जानकारी मिल रही है कि खनियाधाना थाने का कुछ स्टाफ की शह पर यह सटोरियों बेखौफ होकर सट्टा खिला रहा है। वही नगर मे गांजे की पुड़िया अब स्टॉलो में खुलेआम बिक रही है। पुलिस अधीक्षक शिवपुर ने थाना क्षेत्र में जीरो टॉरोलेंस की नीति पर काम करने के निर्देश थानेदार को लिए है,लेकिन खनियाधाना में पुलिस अधीक्षक की जीरो टॉरोलेंस की नीति लागू नही होती है।
नोट:- शिवपुरी समाचार के पास वायरल हुआ वीडियो सुरक्षित है एवं एसडीओपी पिछोर तथा पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को ट्रांसफर किया जा चुका है।