SHIVPURI NEWS - सायबर सेल का काम, मिश्रा जी आनलाइन फ्रॉड के 93 हजार वापस कराए

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के शिवशक्ति नगर में रहने वाले मनुज मिश्रा के साथ साथ आनलाइन फ्रॉड हुआ था,इस मामले में पीडित ने एक शिकायती आवेदन एसपी शिवपुरी को दिया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ धोखाधडी कर क्रेडिट कार्ड से 93 हजार रूपए आनलाइन ट्रांसफर कर लिए। इस मामले में एसपी शिवपुरी को गंभीरता से लेते हुए जांच करने के आदेश किए।

शिवपुरी के सायबर सेल प्रभारी उनि धर्मेन्द्र सिंह जाट एवं उनकी सायबर सेल टीम द्वारा दिनांक 22.09.2023 को शिकायतकर्ता मनुज मिश्रा निवासी शिव शक्ति नगर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला शिवपुरी में शिकायती आवेदन देकर बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोकाधडी कर मेरे क्रेडिट कार्ड से 93000/- रूपये फ्रॉड कर लिए है पर तुरंत विधिक कार्यवाही कर एवं फरियादी के क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी हांसिल कर क्रेडिट कार्ड से ट्रान्सफर हुये पैसो की जानकारी एकत्रित की गई।

फरियादी के क्रेडिट कार्ड से ट्रांसफर की 93 हजार रूपए की राशी एमपीएल के वॉलेट में ट्राजेक्शन हुआ था उक्त एमपीएल से संम्पर्क कर संबंधित एमपीएल का ब्योरा लिया गया. तत्पश्चात एमपीएल से संम्पर्क कर 93000 रूपये आवेदक को वापस कराए गए. पुलिस की त्वरित कार्यवाही से फरियादी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिवपुरी आकर पुलिस अधीक्षक व सायबर टीम की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया।

सरानीहय भूमिका - सायबर सेल प्रभारी उनि. धर्मेन्द्र सिंह जाट, सउनि. अजय पाल, कार्य.प्र.आर. विकास सिंह चौहान, आर. जलज रावत, आर. दामोदर परिहार की अहम भूमिका रहीं. सायबर सेल शिवपुरी द्वारा सायबर फ्रॉड से बचने के लिये आमजन से अपील की जाती है कि- अंजान लिंक पर क्लिक न करें।
फर्जी लोन एप्लीकेशन डाउनलोड न करें।