शिवपुरी। शहर के मेडिकल कॉलेज के नजदीक तात्या टोपे नगर कॉलोनी एक महिला जो की पटना बिहार से नर्सिंग का पेपर देने के लिए शिवपुरी आई हुई थी, 9 महीने की गर्भवती अंजनी पत्नी सुबोध कुमार को रात्रि में 1 बजे प्रसव पीड़ा उठने लगी, जो की कॉलोनी में किसी से परिचित नहीं थी।
वहीं रहने वाले 17 वर्षीय प्रिंस ने रात्रि में ही अपने वाहन से महिला को मेडिकल कॉलेज में न केवल भर्ती कराया बल्कि पूरे समय उसकी मदद के लिए उसके साथ सहायता में लग रहा। डॉक्टर ने ऑपरेशन के माध्यम से डिलीवरी करने का निर्णय लिया, इसके लिए तीन यूनिट रक्त की आवश्यकता थी जिसे प्रिंस ने अपने दोस्तों, परिचितों एवं कॉलोनी निवासी के माध्यम से उपलब्ध कराया।
सोमवार को महिला ने ऑपरेशन से एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया महिला ने प्रिंस को धन्यवाद दिया साथ ही समस्त कॉलोनी वासियों ने प्रिंस के इस जज्बे को सलाम किया है।