कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना सीमा में मंगलवार की दोपहर एक 30 साल के युवक की लाश आम के पेड़ पर लटकी मिली है। बताया जा रहा है 2 साल पूर्व दिलीप का एक्सीडेंट हुआ था उसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी,जबसे उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार इंदार गांव में रहने वाले दिलीप उम्र 30 साल पुत्र थान सिंह लोधी निवासी ग्राम कुटवारा थाना इंदार ने मंगलवार की दोपहर घर पर अकेला था। वही - परिजन खेत पर काम करने गए थे। इस दौरान दिलीप ने घर के सामने जंगल जलेबी के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया है कि दिलीप का 2 साल - पहले एक्सीडेंट हुआ था। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दिलीप घायल हो गया था। तभी से उसकी मानसिक स्थिति खराब थी।