अतुल जैन @ खनियाधाना। खनियाधाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गूडर ग्राम के पास बने जैन समाज के अतिशय क्षेत्र गोलाकोट जी के बड़े बाबा भगवान आदिनाथ जी की जन्म जयंती उत्साह के साथ मनाई जाएगी।
खनियाधाना के पास इस अतिशय क्षेत्र में भगवान आदिनाथ जी की तीन हजार वर्ष प्राचीन प्रतिमा है। यह क्षेत्र शहर से दूर जंगल में है और यहां दर्शन करने दूर दूर से लोग आते हैं। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अतिशय तीर्थ क्षेत्र गोलाकोट जी पर तिथि चैत्र कृष्ण नवमी दिन बुधवार 3 अप्रैल को आदिनाथ भगवान की जन्म जयंती का महोत्सव भव्य रूप से आयोजित होगा।
इस उपलक्ष्य में विमान उत्सव कार्यक्रम चल समारोह प्रातः 6:30 बजे, महामस्तकाभिषेक सुबह 7:45 प्रारंभ हो जाएगा इसके उपरांत पधारे श्रद्धालु की भोजन व्यवस्था सुबह 10 बजे से क्षेत्र पर ही की गई है। इस कार्यक्रम को तीर्थोदय एवं धर्मोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र कमेटी गोलाकोट पचराई द्वारा आयोजित किया जा रहा है।