शिवपुरी। शिवपुरी जिले की सीमा से 2 राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरे है इस कारण प्रतिदिन सड़क हादसे होने की खबरें मिलती है,इन हादसों में आधे से अधिक मामले हिट एंड रन के मामले आते है। ऐसा ही एक हिट रन मे जिले के सुरवाया थाना सीमा में एक एएसआई के युवा बेटे की मौत हो गई,युवक झांसी-शिवपुरी फोरलेन सडक पर अपनी बाइक से अमोला से शिवपुरी आ रहा था। सुरवाया थाना पुलिस ने युवक के शव को पीएम हाउस के लिए भेजते हुए अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अशोकनगर जिले के नईसराय थाने में पदस्थ एएसआई ज्ञान सिंह जाटव मूल रूप से सीहोर थाना क्षेत्र के कांकर गांव के रहने वाले है। ज्ञानसिंह जाटव में हाल मे ही अमोला में मकान बनवाया था। ज्ञान सिंह जाटव का 28 साल का बेटा कुलदीप जाटव बीती रात 10 बजे अपनी बाइक से अमोला गांव के लिए निकला तभी अमोला घाटी पर किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इस घटना में कुलदीप जाटव की मौत हो गई।