SHIVPURI NEWS -विश्व उपभोक्ता दिवस: बामौरकला के हाईस्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, मॉडलों को मिली सराहना

Bhopal Samachar

अतुल जैन @ बामौरकला। विश्व उपभोक्ता दिवस पर आदर्श विद्या मंदिर हाईस्कूल बामौर कलां विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विधालय में अध्ययनरत छात्रों  द्वारा अनेक प्रकार के प्रोजेक्टों एवं ओडलों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें  सैंकड़ों की संख्या में अभिभावकों और ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने विद्यालय पहुंचकर प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा छात्रों द्वारा तैयार किए गए।

प्रोजेक्टों की सराहना की विद्यालय के संचालक बी एल कुशवाहा तथा स्टाफ द्वारा पधारे हुए सभी आगन्तुक अभिभावक तथा गणमान्य नागरिकों का आत्मीय स्वागत किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य डी.डी राय एवं शिक्षक महोदय मनोज कुमार पटेरिया, प्रधानाध्यापक सीताराम कोली, कृष्णाकाल दुबे, मदन कुमार सोनी, मनोज कुमार गुप्ता, डॉ.मनीष श्रीवास्तव,बलवंत सिंह यादव की उपस्थित रहे।

प्रदर्शनी में स्कूल प्रबन्ध समिति के स्कूल प्रबंधक अध्यक्ष राजकुमार कुशवाह के पहुंचकर प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिसमें विशेष रूप में धान केंद्रित किया गया जिसमें प्रथम स्थान नीरज, सुमित दिव्यांश - राम मंदिर पर, रागिनी जानकी सोना रानी - विद्यालय मॉडल पर, आकांक्षा, चाहत कोली - कृषि मौसम परिवर्तन पर दीक्षा श्रीवास्तव,सोलर रोड़ - वंश, अंशुमान, रुपेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

इनका कहना है
सभी छात्रों एवं स्टाफ की सराहना की और सभी प्रकार के कार्यक्रम विद्यालय में होते रहे तो निश्चित रूप से आगे बढ़ेंगे और विद्यालय ग्राम एवं देश का नाम रोशन करेंगे।
बी.एल.कुशवाह संचालक आदर्श विद्या मंदिर हाईस्कूल