अतुल जैन बमौरकला। पिछोर विधानसभा की पंचायत बामौर कलाँ में श्री राम दरबार की शोभा यात्रा बड़े हर्षउल्लास के साथ निकाली गई जिसमें सभी सामाजिक संगठन सम्मिलित थे। इस कार्यक्रम का आयोजन बजरंग दल द्वारा किया गया। जिसमें सहयोग सभी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, स्थानीय संगठन ग्राम वासियों एवं ग्राम पंचायत ने किया इस कार्यक्रम में पूरी बामौर कलां भगवामय हुई।
श्री विद्यासागर योगा क्लास के द्वारा बामौर कलाँ के मुख्य मंदिरों में दीप प्रज्वलित कार्यक्रम साथ में शिक्षक परिवार एवं छात्र छात्राओं के द्वारा सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया। नगर के लोगों के द्वारा मंदिरों मंदिरों सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। श्री राम दरबार की शोभा यात्रा में भगवान का रथ एक विशेष सजावट के साथ अलंकृत था और उसमें भगवान श्री राम लक्ष्मण, जानकी जी, हनुमान जी, गुरु वशिष्ठ जी विराजमान थे ।
यह शोभायात्रा बामौर कलाँ के लोगों द्वारा बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई। लोग अपने घरों से निकलकर इस शोभायात्रा का स्वागत करने के लिए सड़कों के किनारे इकट्ठे हो गए। वे भगवान श्री राम के नाम जप और भजन की धूम में मस्त होकर स्वागत किया जगह जगह फल एवं तरह तरह का स्वल्पाहार कराया।
यह शोभा यात्रा तला वाली माता मंदिर से मुख्य सड़कों से गुजर कर माता मंदिर पर समापन हुई। जैन समाज द्वारा पीपल सर्व प्रथम मिष्ठान वितरण किया गया उसके बाद राय समाज द्वारा जूलूस का तिलक वंदन स्वागत कर व जलपान की गई पंचायत द्वारा एक क्विंटल फूलों व्यवस्था की गई घर घर वितरण किए गए।