SHIVPURI NEWS - मां दूसरी शादी कर इंदौर फरार-बेटी को गांव की रहने वाली गुडडी ने 5 लाख में सौदा कर, करा दी शादी, पति ने भी भगाया

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले के भौती थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मनपुरा गांव में अकेली रह रही एक आदिवासी युवती के पैसे लेकर शादी कराने का मामला सामने आया है महिला ने बताया कि करीब 7 साल पहले गांव की रहने वाली गुडडी यादव ने उसकी शादी का सौदा डबरा के रहने वाले एक सिख परिवार के युवक से 5 लाख रुपये में सौदा पक्का किया गया।

इसके बाद आदिवासी युवती की शादी डबरा के गुरुद्वारे में नाम परिवर्तन संदीप कौर कर की गई,और अब उसके दो बच्चे भी है। लेकिन आये दिन पति की मारपीट से तंग आकर महिला उसके पति के साथ नहीं रहना चाहती है वह तलाक लेना चाहती है। महिला पिछले दो माह से अपने नाना नानी के घर दिनारा में निवास कर रही है लेकिन अब गुडडी यादव और महिला का पति साहब सिंह मारने की धमकी दे रहे है।

जानकारी के अनुसार जिले के भौती थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मनपुरा गांव में रहने वाली सोनम आदिवासी उम्र 30 साल पिता स्व.राम भरत आदिवासी माता रामकुमारी आदिवासी के पिता राम भरत आदिवासी की मौत हो गई इसके बाद उसकी मॉ राजकुमारी आदिवासी ने कोमल आदिवासी से शादी कर ली और वह इंदौर रहने के लिए चाले गये इसके बाद सोनम अपने गांव में अकेली रहती थी

ऐसे हुआ नाम चेंज और गांव की महिला ने कराई थी 5 लाख में शादी

पीड़ित ने बताया कि वह गांव में अकेली रहती थी तो गांव की ही रहने वाली गंडडी यादव पति कल्लू यादव ने उससे कहा कि हम तेरी शादी करा देते है जो की तुजे अच्छे से रखेगा। इसके बाद गुडडी यादव ने पहले से ही साहब सिहं कौर पुत्र बलबीर कौर निवासी दर्शन कालोनी चीनोर रोड डबरा से मेरी शादी के एवज में 5 लाख रुपये में सौदा कर लिया और फिर डबरा के गुरुद्वारे में 7 साल पहले नाम परिवर्तन संदीप कौर करा कर शादी करा दी

शादी के बाद कुछ समय तक तो उसने मुझे ठीक रखा इसके बाद हमारे दो बच्चे भी हो गये लवजोत सिंह कौर आयु 5 साल बेटी जैसमिन कौर आयु 6 साल लेकिन फिर वह परेशान करने लाग और आये दिन शराब के नशे में रहने लगा। लेकिन फिर दिनांक 19.10.2023 को मेरे पति साहब सिंह कौर ने बुरी तरह लात घूसे थप्पड़ से मारपीट की और मेरी 6 साल की बेटी को रख लिया और मुझे घर से निकाल दिया। और फिर मैंने इस इस मामले की शिकायत डबरा थाने में दर्ज कराई। और अपने नाना नानी के घर मनपुरा में आकर रहने लगी

पीड़ित ने आज इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज कराई है महिला ने बताया कि अब वह उसके साथ नहीं रहना चाहती है वह उससे तलाक लेना चाहती है। साथ ही उसने पुलिस से अपनी 6 साल की बेटी को दिलवाने की मांग की है। महिला फिलहाल नाना नानी के घर दिनारा में निवास कर रही है।