पोहरी। पोहरी में दबंगों ने वोट डालने की बात को लेकर एक व्यक्ति को जमकर पीट दिया। पीड़ित ने अपनी मर्जी से वोट डालने की बात कही थी। इसी के बाद दबंग भड़क गए। उसका कहना है कि स्थानीय पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। इसलिए आज एसपी से शिकायत करने आया हूं। मामला पोहरी विधानसभा का है।
भटनावर गांव के विष्णु पिता खैरू कुशवाह ने बताया कि 5 नवंबर को अपने घर के बाहर बैठा था, तभी गांव के रहने वाले धर्मेंद्र धाकड़, सोनेराम धाकड़, संजीव धाकड़ अपने प्रत्याशी के लिए वोट डालने का दबाव बनाने लगे। जब मैंने उनसे अपने मन मुताबिक वोट डालने की बात कही तो तीनों गुस्सा हो गए।
उन लोगों ने मेरे साथ जमकर मारपीट की। दबंगों की मारपीट से मेरे सिर में 7 टांके आए हैं। इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। दबंग आज भी धमका रहे हैं, इसलिए एसपी ऑफिस आया हूं। मैं आरोपियों पर कार्रवाई करवाना चाहता हूं।