शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पीएम हाउस से मिल रही हैं जहां एक 18 वर्षीय युवती खेत पर शौच के लिए गई हुई थी, वहीं पास में बन रहे कुए में अचानक उसका पैर फिसल गया और वह 30 फुट गहरे कुए में गिर गई, कुए में भरे काले दलदल में दबकर उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार निवासी सिरसौद पोहरी की रहने वाली 18 वर्षीय रूबी रजक आज सुबह 11:30 बजे खेत पर शौच के लिए गई हुई थी, जहां पास में बन रहे कुएं में अचानक उसका पैर फिसला और वह उस कुएं में गिर गई तथा मौके पर ही युवती ने दम तोड़ दिया। कुआ लगभग 30 फुट गहरा था। जिसमें काला दलदल भरा हुआ था।
परिजनों ने बताया कि गांव का रहने वाला गजेन्द्र वहीं रास्ते से गुजर रहा था। उसको किसी के चीखने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद उसने कुए में देखा तो एक युवती कुएं में मिली, जिसके बाद गजेन्द्र में तुरंत ही हमें सूचित किया। तो हम तुरंत ही वहां पहुंचे,और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आते से ही रूबी को कुएं से निकाला, लेकिन रूबी की कुएं में ही मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने बॉडी को पीएम के लिए भेजा।