शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा के कांग्रेस के विधायक केपी सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आज भाजपा का महिला मोर्चा आज एसपी ऑफिस पहुंचा और गिरफ्तार नही करने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी। वही आज ही पिछोर से कोली समाज भी एसपी ऑफिस शिवपुरी पहुंचा और दर्ज हुए मामले में जांच की मांग की है। इससे पूर्व भी कई सामाजिक संगठन भी केपी सिंह के समर्थन में पहुच कर ज्ञापन दे चुके है।
पिछोर विधायक केपी सिंह को गिरफ्तार करो नहीं तो 10 दिन बाद हम धरने पर बैठ जाएंगे और तब तक नहीं उठगेॅ जब तक की विधायक की गिरफ्तारी न हो जाए। यह बात पिछोर से आई महिलाओं ने आज एसपी ऑफिस पर ज्ञापन सौपते हुए कहीं।
ज्ञापन देने वाली महिला तारा लोधी, रीना, रानी, मुन्नी, सिया, जमुना बाई, मालती, मीरा, पिस्ता, सरोज, बबली, काजल, पूनम व महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सीमा शिवहरे, बबीता जाटव ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पिछोर विधायक केपी सिंह द्वारा महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की है एवं महिलाओं का सार्वजनिक रूप से अपमान किया गया है जो कि अति निंदनीय है।
पिछोर विधायक के खिलाफ थाना पिछोर में केस दर्ज किया गया था लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई और ना ही चालान पेश किया गया। महिलाओं ने एसपी को दिया ज्ञापन में मांग की है कि वह विधायक एवं आम जनता में भेदभाव ना करें और पिछोर विधायक पर जो मामला दर्ज हुआ है उसमें अन्य धाराएं का इजाफा कर गिरफ्तारी की जाए ।अगर 10 दिनों के अंदर गिरफ्तारी नहीं होती है तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।