शिवपुरी जिले में शिक्षा विभाग के 29 माध्यमिक शिक्षक बने हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य,पढ़िए खबर

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिक्षा विभाग के तहत उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत शिक्षकों की लंबे इंतजार के बाद हाई स्कूल प्राचार्य बनने की मंशा पूरी हुई है। वर्तमान में पदोन्नति के स्थान पर उच्च पद के प्रभार के रूप में वैकल्पिक पदोन्नति दी जा रही है। इसी के तहत सोमवार को जिला उत्कृष्ट विद्यालय के डिजिटल रूम में प्रदेश स्तर से ऑनलाइन काउंसलिंग आयोजित हुई, जिसमें जिले के 31 उमावि शिक्षक शामिल हुए और इनमें से 29 ने काउंसलिंग के दौरान अपने पसंदीदा हाई स्कूल का चयन प्रभार के लिए किया है।

ये सभी अब उच्च पद के प्रभार के तहत इन स्कूलों में प्राचार्य का दायित्व संभालेंगे, हालांकि तीन शिक्षकों ने लिखित तौर पर प्रमोशन का परित्याग कर दिया है। आज हुई काउंसलिंग के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ खुद मौजूद रहे, वहीं काउंसलिंग टीम में सहायक संचालक विमल श्रीवास्तव, डीईओ के प्रतिनिधि के रूप में एमयू शरीफ, प्राचार्य आरपी जाटव, वत्सराज सिंह राठौड़ सहित अन्य विभागीय अमला मौजूद रहा।

कौन कहां संभालेगा प्रभार

काउंसलिंग के दौरान उमावि आदर्श नगर में पदस्थ उमा शिक्षक सुदामा प्रसाद चूड़ीकर, उत्कृष्ट विद्यालय में पदस्थ रतिराम धाकड़, उमावि मुहारी में पदस्थ रेणुका श्रीवास्तव ने प्रभार का परित्याग किया है, जबकि अंजू माहेश्वरी ने हाई स्कूल भीमपुर नरवर, मुकेश मिश्रा बारां, पंकज मिश्रा सीएम राइज गणेशखेड़ा, ताहिर खान गोपालपुर, विनोद मुदगल भानगढ़, राजेश श्रीवास्तव वरिष्ठ व्याख्याता पद पर डाइट शिवपुरी, राकेश कुलश्रेष्ठ सीएम राइज कोलारस, विमला इक्का विलौआ, गिरीश शर्मा एेंचवाड़ा, विजयलता शर्मा बूढ़ाडोंगर, रामकिशोर शर्मा बदरवास पिछोर, सुनील चौरसिया नारही करैरा, सुरेश कालो सलैया करैरा, धनीराम कुशवाह सीएम राइज नरवर, जगतराम राय छितीपुर करैरा, अनीता गुप्ता सुनाज, अचल सिंह कुशवाह सीएम राइज पोहरी, विनोद पाठक वीरपुर, सीमा कुर्रेशी गजौरा, सरिता लोधी सिलानगर, राजाबाबू आर्य राजगढ़ करैरा, सतीश समाधिया चंदावनी पिछोर, राजेंद्र कुजूर अगर्रा, गायत्री पाल कोटा नाका, अभय प्रताप जादौन हिम्मतपुर, महेंद्र गुप्ता सीएम राइज बदरवास, अशोक शर्मा सालौदा जबकि प्रदीप पाठक ने बढ़ेरा हाई स्कूल प्राचार्य के लिए च्वाइस फिलिंग की है। बता दें कि सीएम राइज में पदस्थ उमा शिक्षकों को उसी संस्था में यथावत रख प्रभार दिया है।

अब तक 73 को प्राचार्य का प्रभार

हाई स्कूल प्राचार्य के लिए उच्च पद के प्रभार की यह प्रक्रिया पिछले पखवाड़े भर से चल रही है। आंकड़ों की बात करें तो अब तक 40 मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक व चार व्याख्याता हाई स्कूल प्राचार्य के प्रभार के लिए विकल्प भर चुके हैं। वहीं 9 सितंबर को उमा शिक्षक प्रहलाद गंधर्व ने हाई स्कूल नावली का विकल्प काउंसलिंग में भरा है। इस तरह जिले के 147 हाई स्कूल में से अब तक 73 स्कूलों को उच्च पद के प्रभार के तहत प्राचार्य मिल गए हैं, जबकि मंगलवार को शेष रहे सात उमा शिक्षकों की भी काउंसलिंग होना है।
शैक्षणिक गतिविधियां व प्रबंधन और बेहतर होगा: DEO