नरवर। खबर शिवपुरी जिले के नरवर से मिल रही है जहां सर्पमित्र सलमान पठान ने 28 खतरनाक सांपों को वन विभाग अधिकारी सतनवाड़ा रेंजर एसडीओ एमके सिंह रेंजर बरदवास एवं उनकी पूरी टीम के साथ सांपों को जंगल में छोड़ा, जिसमें से भारत का सबसे जहरीला सांप कोमल करैत और भारत के दूसरे नंबर का इंडियन स्केप्टिकल कोबरा को बाकी अन्य साथियों के साथ मड़ीखेड़ा के जंगलों में छोड़ा है।
पठान हर रोज 10 से 15 शब्दों का गांव गांव जाकर रेस्क्यू करते हैं पठान का उद्देश्य है सांप से इंसान को बचाए और सांप को इंसान से बचाने का, इसलिए अपनी जान पर खेलकर पठान बेजुबान जानवरों को सुरक्षित बचा कर उन्हें वन क्षेत्र में छोड़ देते हैं सांपों के विरुद्ध जो भी अंधविश्वास है।
पठान उस अंधविश्वास को भी दूर करने का कार्य कर रहे हैं कई दो सांप के काटने पर झाड़-फूंक जड़ी-बूटी के चक्कर में अपनी जान गवा बैठते हैं पठान ने कहा कभी भी किसी को सांप काट दे तो वह इन चीजों से दूर रहे और अस्पताल में जाकर अपना उपचार कराएं