SHIVPURI NEWS - मानसून खत्म,लेकिन कैलाश बरसे-पुलिस की सफलता पर 59 करोड़ के घोटाले के आरोप

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी में फिलहाल मानसून खत्म हो चुका है,लेकिन कांग्रेस के कैलाश कोलारस विधायक शिवपुरी पुलिस सहित भाजपा के शासन पर बरस पडे। कैलाश ने शिवपुरी की अब तक की सबसे बडी पुलिस की सफलता पर 59 करोड का घोटाले के आरोप जड दिया।

बीते रोज कांग्रेस के कैलाश विधायक कुशवाह ने शिवपुरी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया था। कांग्रेस के कैलाश ने कहा कि कोलारस विधानसभा नशे का हब बन चुका है। पुलिस ने अभी खालसा होटल के मालिक संदीप सिख को 6 करोड की चरस के साथ गिरफ्तार किया है। इससे सिद्ध होता है कि कोलारस मे मप्र में सबसे नंबर वन है नशे के मामले में।

कोलारस मे नशे के कारोबार को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है प्रतिनिधि मिले हुए हैं उनके संरक्षण में यह नशे का कारोबार संचालित है,पत्रकारों से प्रतिनिधि का नाम पूछने पर कैलाश ने कहा कि मे पोहरी का प्रतिनिधि हूं तो कोलारस के विधायक महेंद्र यादव प्रतिनिधि है उनके परम सहयोगी चंदू इस काम में लिप्त है। वही कांग्रेस के कैलाश का कहना था कि मुझे सूत्रों से जानकारी मिली है कि पुलिस ने 65 करोड की चरम पकडी है इसमें 6 करोड़ की बताई है,लेकिन कांग्रेस के कैलाश 59 करोड़ का हिसाब नहीं दे सके।  

वही कैलाश ने कहा कि शिवपुरी में भाजपा के शासन काल में करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है,लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। कैलाश कुशवाह ने प्रभारी मंत्री के दौरे का फोटो जनक बताया कि प्रभारी मंत्री केवल फोटो ही खिंचवाने शिवपुरी आते है। वही हमारी कांग्रेस अब शिवपुरी के मुद्दों को लेकर बड़ा जन आंदोलन की रूपरेखा बना रही है हमारे मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी से बात चल रही है।

कोलारस विधायक महेंद्र यादव से पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह के इस बयान पर प्रतिक्रिया जानने के लिए संपर्क किया तो उनका मोबाइल उनके स्टाफ कर्मी ने उठाया और बोला गया कि अभी माननीय विधायक महाराज के साथ व्यस्त है इसलिए अभी बातचीत नहीं हो सकती है,जैसे ही शिवपुरी समाचार को कोलारस विधायक महेंद्र सिंह की प्रतिक्रिया मिलती है उसे सशब्द प्रकाशित कर दिया जाऐगा।