SHIVPURI NEWS - निर्माणाधीन मकान में हादसा, गिरा मजदूर, इलाज के दौरान मौत,थाने पहुंचे परिजन

Bhopal Samachar

करैरा। करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना सीमा में आने वाले हामरीन कला निवासी एक मजदूर युवक  मकान के निर्माण कार्य में काम करने गया था। इस दौरान वह छत पर पत्थर की फर्सी चढ़ाते समय गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजन उसे इलाज के लिए पहले झांसी और फिर ग्वालियर लेकर गए। जहां 16 दिन इलाज चलने के बाद, 10 सितंबर को उसकी मौत हो हो गई।

परिजनों ने ग्वालियर में युवक का पोस्टमार्टम कराकर शव को गांव लाया और गुरुवार को दिनारा थाने पहुंचकर मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार फरियादी राकेश उम्र 40 साल पुत्र सिरनाम रजक निवासी ग्राम हम्मरीन कला थाना दिनारा ने दिनारा थाने आकर बताया कि उसका छोटा भाई 35 वर्षीय कमलेश रजक 26 अगस्त को मजदूरी करने पुराना दिनारा गांव के रगछोड़ सैन के यहां गया था।

वहां कौशल परिहार और जसवंत जाटव के साथ छत पर पत्थर की फर्सी चढ़ाने का काम चल रहा था। राकेश के मुताबिक रणछोड़ सैन ने मजदूरों से बांस की बल्लियों के सहारे भारी पत्थर ऊपर चढ़ाने को कहा। कमलेश ने आपत्ति जताते हुए कहा कि बल्लियां कमजोर हैं और टूट सकती हैं, लेकिन रणछोड़ सैन ने अनसुनी कर काम करने को कहा। इसी दौरान बल्लियां टूट गई और भारी फसीं सीधे कमलेश की गर्दन व छाती पर आ गिरी। इससे उसे गंभीर चोटें आईं।

कमलेश को परिजन पहले झांसी मेडिकल कॉलेज और फिर ग्वालियर के कामदगिरि हॉस्पिटल में इलाज के बाद परिजन उसे घर ले आए थे। लेकिन 9 सितंबर को तबीयत बिगड़ने पर दोबारा ग्वालियर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां 10 सितंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कमलेश का 11 सितंबर को  ग्वालियर में पोस्टमार्टम हुआ। परिजनों का कहना है कि घटना ठेकेदार की लापरवाही से हुई है।