काजल सिकरवार@ शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां आज एक ऐसा मामला सामने आया है जो साइबर क्राइम से जुडा होकर न्यूड वीडियो बनाने को लेकर ब्लैक मैलिंग को लेकर है। इस मामले को लेकर पिछोर के एक पत्नी पीड़ित ने एसपी ऑफिस में आवेदन दिया है।
पिछोर थाना सीमा में रहने वाले खेरबास गांव में रहने वाले नवल सिंह लोधी ने एसपी शिवपुरी में एक आवेदन सौंपा है इस आवेदन के अनुसार उसकी पत्नी दीपू लोधी उससे अश्लील वीडियो बनाने का दबाव डालती है उसकी बात नहीं मानने पर वह एक बार जहर भी खा चुका है,लेकिन पैसा वाला बनने की चाह में वह उस पर प्रतिदिन दबाव डालती है और लडती झगडती है।
नवल सिंह लोधी ने बताया पत्नी का साले ने किया ब्रेनवॉश
नवल सिंह लोधी ने बताया कि मेरा साला अरविंद लोधी पुत्र बाबूलाल लोधी निवासी रेपुरा काराखेत थाना भौंती उम्र 20 साल की उम्र में ही बड़ा ब्लैक मेलर बन गया हैं। जिसने 2 साल में 50 लाख रुपये ब्लैकमेंलिंग के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसा कर कमा लिए हैं।
ऐसे करता हैं मेरा साला लोगों को ब्लैकमेल
जीजा नवल सिंह लोधी ने बताया कि मेरा साला अरविंद लोगों को फंसाने के लिए पहले तो नई सिम खरीदता हैं और व्हाट्सएप पर अपना अकाउंट बनाता हैं, और लड़की बनकर बात करता हैं। और अपने प्रेम के जाल में फंसाता हैं फिर उसके बाद धीरे धीरे फोन पर बात करनी शुरू कर देता हैं, तथा उसके बाद वह उनकी न्यूड वीडियो बनाकर अपने पास रख लेता हैं।
इसके बाद फिर दूसरे नंबर से कहता हैं कि मैं एसपी ऑफिस से बात कर रहा हूं, आपकी कंप्लेंट दर्ज हुई हैं सेक्स चेट के जरिए। फिर चालान भेज दू या फिर इसको बंद कराना चाहते हो, गवर्नमेंट फाइन भरना चाहते हो। फिर लोग फंस जाते हैं, और फिर वह अपनी डिमांड रखता हैं। एक क्लाइंट को 20 से 25 हजार से लूट लेते हैं और फिर कहता हैं कि लड़की से राजीनामा होगा उसका भी पैसा लगेगा। उसके 10 हजार से शुरू करता है। और ऐसे ऐसे करके 40 से 50 हजार रुपये एक युवक से ठग लेते हैं।
पत्नी कहती है तुम भी न्यूड वीडियो बनाओ
नवल सिंह ने बताया कि मेरी पत्नी दीपू भी मेरे उपर कह काम करने का दबाव बनाती है। पत्नी कहती हैं कि तुम भी यहीं काम शुरू कर दो मुझे ऐसी गरीबी वाली जिंदगी नहीं जीनी, अगर तु ये काम नहीं करेंगा तो मैं तुझ पर दहेज प्रताड़ना का केस लगवा दूंगा, करीबन 1 साल से मेरी पत्नी मुझे ज्यादा परेशान कर रही हैं। जिससे परेशान होकर मैंने जहर भी खा लिया था। लेकिन कोई सुधार नहीं आया। अब तो मेरे साले और मेरी पत्नी ने हद ही कर दी। मुझसे कहते हैं कि तुने ये काम नहीं किया तो तुझे हम ऐसा फंसवायेंगे। कि तू कभी भी निकल नहीं पायेगा। और कहते हैं कि हमारा रिश्तेदार ही वकील हैं तो हम कुछ भी करवा सकते हैं। साला कहता हैं कि मैंने बिल्डिंग भी बनवा ली हैं, अब मेरी बहन ऐसी नहीें रहेंगी ना ही खेती करेंगी, तू मेरे साथ काम कर। इसी प्रकार की धमकियां मुझे आये दिन दे रहे हैं।
500 लोगों को फंसा चुका हैं साला, लूट लिये 50 लाख से ज्यादा पैसे
नवल सिंह ने बताया कि मेरा साला अरविंद 500 लोगों को अपने जाल में फंसा चुका हैं, वह अधिकांश मप्र के बहार के लोगों को फंसाता हैं जैसे कि गुजरात, दिल्ली, बंगाल आदि देशों के लोगों को और स्टेटों के लोगों को फंसाता हैं। और उनसे पैसा अपने अकाउंट में डलवा कर, भौंती की किसी भी दुकान पर जाकर अपने अकाउंट से फोन पे, या गूगल पे व पे टीएम करके निकलवा लेता हैं।
देता है मप्र के गृह मंत्री के नाम की धमकी
जीजा नवल सिंह ने बताया कि साला कहता है कि मेरी मुट्ठी मैं दतिया गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा हैं, इसलिए मैं कुछ भी कर सकता हूं। मैं किसी को भी फंसा सकता हूं। मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता हैं, और मेरे गांव आकर मेरे घरवालों को धमकियां देता हैं कि मुझसे अगर ज्यादा पंगा लिया तो जमीन ठिकाने लगवा देंगे। और अब मेरी वाइफ भी यहीं शब्द मुझसे और मेरे घरवालों से कहने लगी हैं। और कहती हैं कि अब मेरा भाई और मेरे घरवाले जो कहेंगे वहीं मैं करूंगी।
अरविंद मेरे चाचा-चाची की 15 साल की बेटी पर गंदी नजरें डालता हैं
पीड़ित नवल सिंह ने बताया कि मेरे घर आकर हमें धमकी देता हैं तो ठीक हैं, लेकिन पास में रह रहे मेरे चाचा—चाची के घर में उनकी 15 साल की नाबालिग बेटी के ऊपर भी गंदी नजरें डालता हैं। और मेरे घर 2 नंबंर की गाड़ियों से आता हैं और 2 नंबर का हथियार लेकर आता हैं। हमें डराता धमकाता है, मेरे घर वालें गरीब आदमी हैं। हालांकि मैं पढ़ा लिखा आदमी हैं। लेकिन इन्हीं के कारण मेरी जॉब लगने से रह गई। अगर मुझे कुछ होता हैं तो मेरी मौत का जिम्मेदार अरविंद, बाबूलाल और मेरी पत्नी दीपू होगी।
घर में ही बना रखा है पूरा एक आफिस
नवल सिंह ने बताया कि साले ने अपने गांव में घर पर ही एक आफिस बना रखा है उसमें बेठकर वह लैपटॉप के जरिए इस काम का अंजाम देता है,यह लोगो को फसाने वाला पूरा का पूरा एक रैकेट का संचालन किया जाता है। नवल सिंह ने एसपी शिवपुरी से निवेदन किया है कि तत्काल अरविंद पर मामला दर्ज किया जाए।