बदरवास। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना सीमा से मिल रही है कि गांव में रहने वाली एक परिवार पर जमीनी विवाद को चली आ रही रंजिश के कारण घर में हमला कर दिया। इस हमले मे परिवार की दो महिला सहित 3 लोग घायल हो गए है। बदरवास थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रिजोदी गांव की रहने वाली सरोज परिहार पत्नी शील बहादुर उम्र 45 साल ने अपने पति शील बहादुर, लडकी इच्छा परिहार के उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि 4 जुलाई के रात्रि के लगभग 10 बजे मे अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठी थी,तभी जमीन के बंटवारे को पुराने विवाद की चली आ रही रंजिश लेकर हमारे ही परिवार के अनुराग परिहार, प्रीति परिहार, रचना परिहार एवं भोलाबाई परिहार हमारे घर पर आये व मुझे मां बहन की बुरी बुरी गालियां देने लगे।
मैंने गाली देने से मना किया तो अनुराग परिहार ने मुझे पकड लिया व प्रीति परिहार, रचना परिहार, भोलाबाई परिहार ने मुझे जमीन पर पटक लिया व मेरी थप्पड़ों व लात घूसों से मारपीट की जिससे मेरे माथे मे, कमर व पीठ में मूंदी चोटें आई है। मैं चिल्लाई तो मेरी लडकी इच्छा परिहार व पति शील बहादुर परिहार बचाने आये तो अनुराग परिहार ने मेरी लडकी को उठाकर फेंक दिया। जिससे उसके पीछे कमर में मूंदी चोट आई है।
मौके पर हाकिम सिंह परिहार व राज परिहार ने आकर बीच बचाव किया व घटना देखी है। चारों जाते जाते कह रहे थे कि आज तो बच गई आईन्दा जान से खत्म कर देगें। बदरवास पुलिस ने भोलाबाई,रचना परिहार,प्रीति परिहार और अनुराग परिहार पर मामला दर्ज कर लिया है।