SHIVPURI NEWS - बछडे को लेकर विवाद,तलवार से हमला-थाने का घेराव,पोहरी में तनाव

Bhopal Samachar

पोहरी  नगर परिषद पोहरी क्षेत्र में गौमाता के बछड़े को दुकान के सामने बैठने की बात पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। बताया जाता है कि आबिद खान उर्फ छम्मू खान और उसका भाई जावेद खान पिता पप्पू खान निवासी पौहरी ने आपा खोते हुए पौहरी नया गांव निवासी पवन धाकड़ और हरिओम धाकड़ दोनों भाइयों पर तलवार से हमला कर दिया। इस अचानक हुए हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर कर दिया गया।

थाने का घेराव, परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश
जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों और स्थानीय लोगों को लगी, बड़ी संख्या में लोग पौहरी थाने पहुँच गए। भीड़ ने आक्रोश जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की और थाने का घेराव कर दिया। पुलिस अधिकारियों को लोगों को शांत करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

फरियादी का बयान
घायल पवन धाकड़ ने अपने बयान में बताया कि – "हम लोग दुकान पर बैठे थे तभी आबिद खान और जाविद खान आए। दुकान के सामने गौ माता का बछड़ा बैठा था, इसी बात को लेकर उन्होंने विवाद शुरू कर दिया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों भाइयों ने तलवार से हमला कर दिया जिससे हम गंभीर रूप से घायल हो गए। हम लोगों की जान बचाने के लिए आसपास के लोग दौड़े, नहीं तो वह जान से मार देते।"

पुलिस की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

पोहरी थाना प्रभारी नरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि – "घटना की जांच शुरू कर दी गई है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धाराओं में और बढ़ोतरी की जाएगी। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम सक्रिय रूप से प्रयासरत है।" इस घटना से नगर में भारी तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो

Virus-free.www.avast.com