SHIVPURI NEWS- बदरवास के संजीव पर ठेकेदार का प्रेशर-अब आत्महत्या करने का वीडियो वायरल,पढ़िए पूरा मामला

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर कलाबाग सबस्टेशन डीसी नईसराय डिवीजन अशोकनगर से मिल रही है यहां एक ठेकेदार के द्वारा कम्प्यूटर आपरेटर को धमकाया जा रहा है ऑपरेटर पर दो भार संभालने का दबाव बनाया जा रहा है ठेकेदार के द्वारा काफी समय से ऑपरेटर को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है साथ ही ट्रांसफर कराने की भी धमकी दी जा रही है ऑपरेटर का सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार ग्राम इंदार तहसील बदरवास जिला शिवपुरी का रहने वाला संजीव परिहार उम्र 29 साल पिता चंदन परिहार जो कलाबाग सबस्टेशन डीसी नईसराय डिवीजन अशोकनगर जिले में क्रिस्टल इंटिटेग्रेड सर्विसेप्राज लिमिटेड कंपनी में कम्प्यूटर आपरेटर की नौकरी करता है और उसी आफिस में एक ठेकेदार प्रदीप रघुवंशी भी कम्प्यूटर आपरेटर की नौकरी करता है साथ ही प्रदीप ठेकेदारी का भी काम करता है

प्रदीप के द्वारा संजीव पर उसकी ऑपरेटर की नौकरी संभालने का दबाव डाला जा रहा है क्योंकि संजीव भी उस ऑफिस में ऑपरेटर है संजीव ने बताया कि प्रदीप के द्वारा मुझे धमकी दी जाती है कि अगर तू मेरी ऑपरेटर की नौकरी नही संभालोगे तो में मेरा ट्रांसफर करवा दूंगा साथ ही उसने यह भी बताया की प्रदीप ने उससे 20 हजार रुपये की मांग भी की थी संजीव ने इसकी शिकायत मध्य प्रदेश वस्त्र स्त्रोत विधुत कर्मचारी संगठन अशोकनगर से भी की थी लेकिन अभी तक कोई असर नहीं हुआ है

संजीव ने बताया कि क्रिस्टल इंटिटेग्रेड सर्विसेप्राज लिमिटेड कंपनी द्वारा मुझे ट्रांसफर लेटर भी निकलवा दिया गया है मुझे अवगत भी नहीं कराया गया मुझे पता भी नहीं है कोई अधिकारी को भी पता नहीं है प्रदीप रघुवंशी ठेकेदार की मनमानी चल रही है मेरी मदद करो मेरा बहुत शोषण हो रहा है एक वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है

इस वीडियो में प्रदीप रघुवंशी के द्वारा दी गई धमकी से आहत होकर संजीव सुसाइड करने की बात कह रहा है उसने यह भी कहा की मैंने इसकी शिकायत कम्पंनी के आला अधिकारियों से भी की है लेकिन कोई नहीं सुनता है मेरे माता पिता बुर्जुग है में अपने परिवार का पेट पालन कर रहा हूॅं युवक यहां पिछले लगभग 3 साल से अपनी नौकरी कर रहा है

क्रिस्टल इंटिटेग्रेड सर्विसेप्राज लिमिटेड कंपनी क्यों नहीं करती ठेकेदार पर कार्यवाही
खास बात यह है कि युवक ने इसकी शिकायत कंपनी के हाला अधिकारियों से भी कर दी है लेकिन अधिकारियों ने न तो इस मामले की अभी तक जांच की है और न ही ठेकेदार प्रदीप रघुवंशी पर अभी तक कोई कार्यवाही की है बताया जाता है कि ठेकेदार कम्पनी का खास आदमी है इसलिए कम्पनी भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं करती है लेकिन कहीं कम्पनी के आला अधिकारियों की वजह से पीड़ित संजीव अपनी जिंदगी तबाह न कर ले, इससे पहले कम्पनी इसकी मामले की जांच कर ले तो ही अच्छा है लेकिन अब देखना होगा की खबर प्रकाशित होने के बाद में भी क्रिस्टल इंटिटेग्रेड सर्विसेप्राज लिमिटेड कंपनी के अधिकारी इस मामले मे क्या कुछ एक्शन लेते है।