SHIVPURI NEWS - शिवपुरी में सांप और मगरमच्छ पकड़ने वाले लोगों के मोबाइल नंबर

Bhopal Samachar
शिवपुरी। मानसून का सत्र शुरू हो चुका है,शिवपुरी के आसमान में छाए बादल छमा छम बारिश पानी बरसा रहे है शिवपुरी शहर में जगह जगह मगरमच्छ निकलने की घटना हो रही है,पानी भने के कारण सांप भी निकल रहे है। इस कारण वन विभाग ने मगरमच्छ और सांप पकड़ने के एक्सपर्ट लोगों की टीम का गठन कर उनके नबंर जारी किए है। जिससे यह टीम तत्काल मौके पर पहुंच गया जलीय जीव जंतु का रेस्क्यू करेगी।  

वन्य प्राणी चिकित्सक डॉक्टर जितेंद्र जाटव को इसका प्रभारी बनाया गया है, जिनका नंबर है 9424794 814 है।  जबकि सदस्य के रूप में प्रीतम सिंह गौर 9424794819 के नाम शामिल है, इसी तरह यदि कहीं सर्प निकल आता है तो आप नरेंद्र ओझा को फोन लगा सकते हैं।  

इनका मोबाइल नंबर है 8752143288 जबकि मोटर बोट की आवश्यकता पानी भराव के चलते कहीं हो गए तो इसके लिए होकर रावत के नंबर 94 25689420 पर संपर्क कर उन्हें तुरंत बुलाया जा सकता है, आपदा प्रबंधन के चलते यह पहल जिला प्रशासन के निर्देश पर वन विभाग द्वारा की गई है।